उत्तराखंड
उत्तराखंड (बड़ी खबर) नैनीताल हाईकोर्ट को हल्द्वानी शिफ्ट करने पर केंद्र ने दिखाई हरी झंडी
सरकार ने भी उत्तराखंड हाईकोर्ट (Uttarakhand High Court) को नैनीताल से हल्द्वानी शिफ्ट करने को सैद्धांतिक सहमति दे दी है। इससे पहले पिछले साल नवंबर में धामी की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में हाईकोर्ट को नैनीताल से 40 किलोमीटर दूर हल्द्वानी स्थानांतरित किए जाने के प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति व्यक्त की गई थी।
हल्द्वानी जो नैनीताल जिले में भी स्थित है, हिल स्टेशन से लगभग 42 किलोमीटर दूर है और इसे कुमाऊँ का प्रवेश द्वार माना जाता है।
केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने इस संबंध में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक पत्र लिखा है। केंद्रीय मंत्री ने अपने पत्र में कहा है कि राज्य सरकार द्वारा हल्द्वानी में हाईकोर्ट के लिए आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराए जाने के बाद, केंद्र सरकार उत्तराखंड हाईकोर्ट को नैनीताल से हल्द्वानी शिफ्ट करने के लिए नोटिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू करेगी।
स्रोत इंटरनेट मीडिया