उत्तराखंड
लालकुआं न्यूज़:- नगर पंचायत में चेयरमैन सुरेन्द्र सिंह लोटनी ने किया ध्वजारोहण…….
लालकुआं न्यूज़:- नगर पंचायत में चेयरमैन सुरेंद्र सिंह लोटनी ने किया ध्वजारोहण
लालकुआं (नैनीताल)
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में नगर पंचायत लालकुआं में चेयरमैन सुरेंद्र सिंह लोटनी ने ध्वजारोहण किया इस मौके पर सभी वार्डों के सभासद भी मौजूद रहे।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने सभी नगर वीडियो सहित देश और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की, साथ ही अपील करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत अभियान का सपना साकार करते हुए सभी लोग इसमें अपना-अपना योगदान दें ताकि यह अभियान जल्द से जल्द अपनी मंजिल तक पहुंच सके।
वही अधिशासी अधिकारी राहुल सिंह ने भी सभी नगर वासियों और देशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि नगर के विकास में सभी आम जनमानस अपना विशेष सहयोग करें ताकि लालकुआं एक आदर्श नगर पंचायत के रूप में स्थापित हो सके इसके लिए पूरी नगर पंचायत की टीम निरंतर प्रयासरत भी है उन्होंने भी स्वच्छ भारत अभियान को लेकर सभी लोगों को जागरूक रहने का आह्वान किया।
इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा देश भक्ति कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। जिसके लिए नगर पंचायत ने बच्चों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभासद धन सिंह बिष्ट, भुवन पाण्डे, दीपा हेमंत पाण्डे, योगेश उपाध्याय, सुरेश शाह, श्रीमती शबनम सहित नगर पंचायत का संपूर्ण स्टाफ पर्यावरण मित्र एवं पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।


























































































