उत्तराखंड
लालकुआं (बड़ी खबर) नगर पंचायत के विरुद्ध कथित भ्रष्टाचार एवं वित्तीय अनियमितताओं की जांच हुई पूरी, देखें ये खास रिपोर्ट
लालकुआं (नैनीताल)
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
युवा भाजपा नेता मंडल अध्यक्ष बॉबी सम्मल के धरना प्रदर्शन के बाद नगर पंचायत लालकुआं में भ्रष्टाचार के विरुद्ध शुरू हुई जांच पूरी हो चुकी है। तहसीलदार सचिन कुमार द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अब रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जा रही है। हालांकि उन्होंने जांच में अब तक क्या पाया गया इसके बारे में कुछ नहीं कहा मगर जांच पूरी होने की बात कही है और बताया कि इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की जा रही है। विदित रहे कि युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष बॉबी सम्मल द्वारा नगर पंचायत लालकुआं में कथित भ्रष्टाचार एवं वित्तीय अनियमितताओं को लेकर लगभग 15 दिन तक धरना प्रदर्शन किया गया था इसके बाद 16 दिसंबर को क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने जूस पिलाकर धरना खत्म करवाया इस दौरान उन्होंने मौके पर ही उपजिलाधिकारी से वार्ता की और नगर पंचायत के खिलाफ जल्द से जल्द जांच पूरी करने के निर्देश दिए थे। हालांकि 15 दिन में जांच रिपोर्ट प्रेषित करनी थी मगर 16 दिसंबर के बाद आज 16 जनवरी को रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है ऐसे में नगर पंचायत लालकुआं में हुए कथित भ्रष्टाचार एवं वित्तीय अनियमितता को लेकर अब क्या कार्रवाई की जाएगी यह उच्च अधिकारियों पर निर्भर करता है। वही नगर पंचायत में हुए भ्रष्टाचार को लेकर धरना प्रदर्शन करने एवं जांच कमेटी गठित करवाने वाले बॉबी सम्मल और उनकी पूरी टीम की क्षेत्र वासियों द्वारा सराहना भी की जा रही है और यह भी कहा जा रहा है कि जनता के पैसों का दुरुपयोग करने वालों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई होनी चाहिए।