Connect with us

उत्तर प्रदेश

सीओ ने कहा:- जुमा साल में आता है 52 बार होली सिर्फ एक बार, रंगों से परहेज करने वाले ना निकले घरों से बाहर, अब CM योगी बोले…….

यूपी:- संभल के सीओ अनुज चौधरी ने होली और जुमे की नमाज को लेकर हाल ही में एक ऐसा बयान दिया था, जिससे उत्तर प्रदेश के साथ-साथ सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई. हालांकि, अब अनुज चौधरी का खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पक्ष ले लिया है.

https://aajtak.link/X9zu

उन्होंने संभल के सीओ के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. सीएम योगी ने कहा- जो हमारा पुलिस अधिकारी है, वह पहलवान रहा है. अर्जुन अवार्डी है. पूर्व ओलंपियन रहा है. अब पहलवानी के लहजे में बोलेगा तो कुछ लोगों को बुरा लग सकता है. लेकिन जो बात सच है, उस सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए.

https://intdy.in/doh4gg

हाल ही में मीडिया से बात करते हुए संभल के सीओ अनुज चौधरी ने कहा था जिस प्रकार से मुस्लिम बेसब्री से ईद का इंतजार करते हैं, ठीक उसी तरह हिंदू होली की प्रतीक्षा करते हैं. होली का त्यौहार 14 मार्च को है और इसी दिन जुमा की नमाज भी होगी. होली का दिन साल में एक बार आता है, जबकि जुमा साल में 52 बार आता है. अगर किसी को लगता है होली के रंग से उसका धर्म भ्रष्ट होता है तो वह उस दिन घर से ना निकले.

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल के निर्देश पर लालकुआं/काठगोदाम/ हल्द्वानी/कालाढूंगी पुलिस ने 5 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, देखें रिपोर्ट:-

अब सीएम योगी ने कही ये बात
इस बयान पर सियासत तेज होती जा रही है. हालांकि, सीएम योगी ने खुलकर समर्थन किया है. उन्होंने कहा, ‘होली के अवसर पर एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान होना चाहिए. जुमे की नमाज हर शुक्रवार को होती है और होली साल में एक बार आती है. यही कहा गया है और प्यार से समझाया गया है. मैं धन्यवाद देना चाहूंगा उन लोगों का, जिन्होंने बयान जारी कर दिया कि भाई देखो पहले होली का आयोजन होने दो. 14 मार्च को होली है. 2 बजे तक होली खेलने दो, फिर आप ढाई बजे नमाज पढ़ना.’

यह भी पढ़ें 👉  SSP प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर नशे के खिलाफ़ पुलिस का कड़ा प्रहार, लालकुआं पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी तो कालाढूंगी पुलिस ने भी......

सीएम ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा- बहुत सारे मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी इसके बारे में पहले से आह्वान और अपील भी कर दी है कि हम लोग इसे मानेंगे. क्योंकि होली साल में एक बार पड़ती है और जुमे की नमाज तो हर सप्ताह पड़नी है. जुमे की नमाज स्थगित भी हो सकती है. कोई बाध्यकारी तो है नहीं कि होना ही होना है. अगर कोई व्यक्ति नमाज पढ़ना ही चाहता है तो अपने घर में पढ़ सकता है. आवश्यक नहीं कि वह व्यक्ति मस्जिद में ही जाए. अगर जाना है तो रंग से परहेज मत करें. संभल में पुलिस अधिकारी ने यही बात समझाई है.

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल ने हल्द्वानी में हुए गोलीकांड का 24 घण्टे के भीतर किया खुलासा, आरोपित गिरफ्तार

उन्होंने आगे कहा कि पुलिस अधिकारी ने भी यह बात समझाई, ठीक है वह पुलिस अधिकारी पहलवान रहा है, अर्जुन अवॉर्डी रहा है, पूर्व ओलिंपियन है, पहलवान है तो पहलवान की तरह ही बोलेगा लेकिन सच है जो लोगों को स्वीकार करना चाहिए.

स्रोत im

Ad

More in उत्तर प्रदेश

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823