उत्तराखंड
(अपराध समीक्षा) सड़कों में हुए गड्ढे तो पुलिस करेगी ये काम…….
आज दिनांक 01-09-2021 प्रीति प्रियदर्शिनी, आई0पी0एस0, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया द्वारा जनपद के समस्त अधिकारी/थाना प्रभारी/शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की समीक्षा की गयी अपराध गोष्ठी के दौरान समस्त अधीनस्थों को निम्न दिशा निर्देश दिये गये।
1- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया सात वर्ष की सजा वाले अभियोगों में 14 दिवस के भीतर 41 सी0आर0पी0सी0 की नोटिस की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
2- समस्त थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया कि प्रतिबिम्ब साफ्टवेयर में शतप्रतिशत अभियुक्तों का डाटा अपलोड करना सुनिश्चित करेगे।
3- क्षेत्र में घटित प्रत्येक घटना की सूचना तत्काल सीसीआर/डीसीआर को सुनिश्चित करेगें।
4- महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित अभियोगों में गहनता से विवेचना करें तथा किसी निर्दोष को अनावश्यक परेशान न किया जायें। तथा अभियोग का सफल निस्तारण किया जाये।
5- विदेशों में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले र्व्यिक्तयों के विरूद्व इमीग्रेशन एक्ट की धारा 10 के अन्तर्गत भी कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
6- समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अपने क्षेत्र में दुर्घटना वाले सम्भावित क्षेत्रों को चिन्हित कर दुर्घटनाओं की रोकथाम करने हेतु आवश्यक कार्यावाही करना सुनिश्चित करेंगे।
7- जनपद नैनीताल के समस्त थाना प्रभारियों को साइबर अपराधों से सम्बन्धित बेसिक जानकारी के सम्बन्ध में साइबर सेल नैनीताल द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को साइबर अपराधों के बारे में जानकारी दी गयी जिससे उन्हें साइबर अपराधों की विवेचनओं में सहायता मिलेगी।
8- कबाडियो/घमक्कड़ जातियों ंके सत्यापन किये जाने हेतु समय-समय पर सत्यापन अभियान चलाया जाय।
9- जनपद के समस्त थाना प्रभारयिं को निर्देशित किया गया कि सड़क दुर्घटनाओं पर अकुंश लगाये जाने हेतु अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्पीड लिमिट बोर्ड लगाना सुनिश्चित करेंगे।
10- समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वर्तमान समय में कोरोना महामारी के केस बढ़ने लगे है व सुरक्षा एवं बचाव हेतु राज्य सरकार की गाइलाइन का पालन करने हेतु जनता को जागरूक करने के साथ-साथ बिना मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वालों के विरूद्व तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
11- समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात प्रभारी/थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में वाहन चालकों व स्थानीय जनता को यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर हो रहे दुर्घटनाओं के बारे में जागरूक करना सुनिश्चित करेंगे।
12- समस्त थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि होटल एवं ढाबों में शराब पीने एवं पिलाने आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
13- समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि विवेचनाधीन सभी चोरी के अभियोगों का अनावरण करते हुए शीघ्र सफल निस्तारण करना सुनिश्चित करें। तथा थानों में लम्बित मालों का भी शीघ्र निस्तारण किया जाय।
14- जनपद में फरार चल रहे अपराधियों की वर्तमान स्थिति का पता कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाय तथा लापता चल रहे हिस्ट्रीशीटरों के बारे में भी सुरागरसी पतारसी कर उनके वर्तमान स्थिति का पता लगाकर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। व वाहन चोरी,एनडीपीएस/लूट/आदि जैसी संगीन अपराधों के अभियुक्त की जेल से रिहाई होने पर उनकी गतिविधियों पर थाना स्तर पर नजर रखी जायें तथा किसी भी प्रकार की संलिप्ता पाये जाने पर पुनः उनके विरूद्व कानूनी कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
15- न्यायालय से प्राप्त अहकमातों की शत् प्रतिशत तामीली सुनिश्चित की जाय।
16- थानों में लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों का भी शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करे।
17- सिटीजन पोर्टल से प्राप्त सभी शिकायतों का तत्काल निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
18- समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि सड़क में गढढों होने पर बीट सूचना अंकित कर गढढों की मरम्मत करने हेतु सम्बन्धित विभाग से पत्राचार करना सुनिश्चित करें।
19- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त थानों/शाखाओं में नियुक्त कर्मचारियों द्वारा सराहनीय कार्य करने वाले निम्न कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 1. उ0नि0 नितिन बहुगुणा थाना मल्लीताल, 2. उ0नि0 दीपक बिष्ट थाना तल्लीताल 3. उ0नि0 मनोज पाण्डे थाना बनभूलपूरा 4. उ0नि0 राजेश जोशी थाना चोरगलिया 5. उ0नि0 मनवर सिंह चौकी प्रभारी मेडिकल 6. म0उ0नि0 लता खत्री थाना काठगोदाम 7. हे0कानि0 मौ0 आकिल थाना हल्द्वानी 8. का0 संतोष थाना भीमताल 9. का0 विपिन शर्मा थाना मुक्तेश्वर 10. का0 अमित देवरानी थाना कालाढूंगी 11. का0 अभय सिंह थाना रामनगर 12. का0 तरूण मेहता थाना लालकु्रआ 13. का0 ललित कुमार थाना हल्द्वानी 14. का0 नरेन्द्र राणा थाना मुखानी 15. म0का0 गोविन्दी टम्टा थाना भवाली 16. का0 प्रदीप सिंह र्गब्याल क्षे. कार्यालय हल्द्वानी 17. म0का0 पार्वती टम्टा महिला समाधान केन्द्र हल्द्वानी 18. ली0 फायर मैन प्रकाश मैर 19. फायर मैन मौ0 उमर 20़. फायर मैन कुलदीप कुमार 21. का0 सुखदेव पुलिस लाईन 22. का0 महेन्द्र सिंह रावत एलआईयू बेतालघाट तथा दिनांक 27.07.2021 को रात्रि में चैकिंग के दौरान हे0कानि नन्दन सिंह नेगी का0 नीरज पाल का0 चारू पन्त कोतवाली रामनगर के द्वारा हल्दुआ बैरियर पर गौतम निवासी जुडका काशीपुर, हैदर निवासी धीमरखेडा काशीपुर किशन थापा निवासी आम पोखरा को गिरफ्तार किया गया जो अपराधी किस्म है तथा पूर्व में भी चोरी, लूट जैसी घटनाओं में सजा काट चूके है जिनको गिरफ्तार किया गया उपरोक्त कर्मचारियों द्वारा अपने कार्य के प्रति सजग रहते हुए किसी अप्रिय घटना होने से रोका गया उक्त सराहनीय कार्य के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तीनों कर्मचारीयों के उत्साहवर्धन हेतु उन्हें 500-500 रूपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। तथा मुकेश पाल, ऑल इण्डिया पुलिस कोच के द्वारा चण्डीगढ में 28/29.08.2021 को आयोजित वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग एंव फिजिक स्पोर्टस चैंपियनशिप 2021 में ट्रायल में ऑल इण्डिया पुलिस कोच मुकेश पाल के अण्डर में शानदार प्रर्दशन करते हुए 03 स्वर्ण व 01 कांस्य पदक जीत कर 12वीं वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग फिजिस्क चैंपियनशिप 2021 जोकि ताशकन्द उज्बेकिस्तान के क्वालीफाई किये जाने पर प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया गया। व क्वालीफाई टीम को मुकेश पाल द्वारा दिनांक 01 से 07 अक्टूबर 2021 तक ताशकन्द उज्बेकिस्तान में प्रतिभाग करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल व पुलिस परिवार के द्वारा गोल्ड मेडल जीतने की शुभकामनायें दी गयी।
गोष्ठी में श्री हरीश वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, अपराध/यातायात नैनीताल, डॉ0 श्री जगदीश चन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी,श्री शान्तनु पारासर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी,श्री बलजीत सिंह भाकुनी क्षेत्राधिकारी रामनगर, श्री प्रमोद शाह क्षेत्राधिकारी लालकुआं, श्री संदीप नेगी क्षेत्राधिकारी नैनीताल, समस्त थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी मौजूद रहे।