Connect with us

उत्तराखंड

Delhi news: आखिर क्यों हो रही मोहन सिंह बिष्ट ने नाम की अधिक चर्चा, देखें ये खास रिपोर्ट:-

दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी दंगा प्रभावित मुस्तफाबाद, करावल नगर और घोंडा में जीत का परचम लहराया है। घोंडा विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अजय महावर ने आप के गौरव शर्मा को चुनाव हराया है। अजय को कुल 79987 मत मिले।

वहीं गौरव शर्मा को 53929 मतों से संतोष करना पड़ा। दोनों के बीच हार-जीत का अंतर 26058 मतों का रहा। करावल नगर सीट पर भाजपा के कपिल मिश्रा ने जीत दर्ज की। उन्होंने आप के मनोज कुमार त्यागी को 23355 वोटों से चुनाव हराया। कपिल मिश्रा को कुल 107367 वोट मिले।

यह भी पढ़ें 👉  Delhi Breaking: अरविंद केजरीवाल के करीबी पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का रिजल्ट आया सामने, देखें जीते या हारे?

सबसे अधिक जीत की चर्चा मोहन सिंह बिष्ट की हो रही है। मोहन सिंह ने भाजपा की टिकट पर मुस्तफाबाद से विधानसभा चुनाव जीता है। यह सीट मुस्लिम बहुल मानी जाती है। इसके बावजूद मोहन सिंह बिष्ट ने 17578 वोटों के अंतर से आप के अदील अहमद खान को शिकस्त दी।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Forest News: इस संरक्षित वन्य जीव के मांस और अवैध असलहों के साथ दो आरोपित गिरफ्तार, देखें रिपोर्ट:-

मुस्तफाबाद सीट की बात करें, तो ये उन इलाकों में से एक है, जहां साल 2020 में साम्प्रदायिक दंगे हुए थे. इस चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने दंगों में आरोपी बनाए गए ताहिर हुसैन को अपना उम्मीदवार बनाया था. 

मुस्तफाबाद विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट ने AAP के अदील अहमद खान को हराकर जीत हासिल की है. मोहन सिंह बिष्ट को 85215 वोट मिले, जबकि अदील अहमद खान को 67637 वोट मिले. बीजेपी कैंडिडेट ने 17578 वोटों के अंतर मुस्तफाबाद में जीत दर्ज की है.

यह भी पढ़ें 👉  Lalkuan News: विधायक मोहन सिंह बिष्ट की मौजूदगी में भाजपाइयों ने जताई खुशी, बांटी मिठाई, ये रही वजह......

इसी सीट पर एआईएमआईएम के मोहम्मद ताहिर हुसैन कुल 33474 वोट मिले। उन्हें तीसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा।

स्रोत im

Ad

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823