उत्तराखंड
(चुनावी महासमर 2022) पूर्वांचल महासभा का खुला ऐलान, अबकी बार पवन चौहान
लालकुआं।
रिपोर्टर:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं तो वहीं तमाम राजनीतिक दलों के नेता क्षेत्र में भ्रमण पर हैं इसी क्रम में क्षेत्र की सबसे मजबूत पूर्वांचल महासभा ने पवन चौहान को खुला समर्थन दे दिया है। महासभा अध्यक्ष बृजेश यादव ने स्पष्ट किया है कि इस बार पूर्वांचल महासभा पवन चौहान को ही चुनाव लड़ाएगी।
बताते चलें कि पवन चौहान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं एवं लालकुआं नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन रह चुके हैं और वे लगातार जनसभा एवं चाय पर चर्चा कर रहे हैं। पूर्वांचल महासभा के अध्यक्ष बृजेश यादव ने कहा है कि पवन चौहान स्पष्टवादी एवं क्षेत्र के लोकप्रिय नेता हैं व सभी के सुख-दुख में दिन-रात बढ़-चढ़कर साथ देते हैं।
इधर महासभा की महिला अध्यक्ष गीता शर्मा ने महासभा में मौजूद क्षेत्रवासियों से आवाहन करते हुए कहा कि इस पर पहुंच चौहान के हाथों को मजबूत करना है तभी क्षेत्र ने अभूतपूर्व विकास कार्य हो सकेंगे उन्होंने कहा कि पूर्वांचल क्षेत्र के लोगों को स्थाई निवास प्रमाण-पत्र से लेकर जाति प्रमाण पत्र बनाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसके लिए सभी को एकजुट होना होगा।
महासभा के सचिव उमाशंकर पासवान ने अपने संबोधन में क्षेत्रवासियों को जानकारी देते हुए बताया कि जिस प्रकार से पवन चौहान सभी के सुख-दुख में डट कर खड़े रहते हैं इसकी बानगी कल ही देखने को मिली जब एक रेलवे के ठेका श्रमिक की मौत होने के बाद असहाय हो चुकी उनकी पत्नी और नन्ही बच्ची को आर्थिक मदद दिलाने के लिए रेलवे के अधिकारियों से तीखी वार्ता करनी पड़ी तब कहीं जाकर पीड़ित परिवार को रेलवे ठेकेदार और रेलवे के अधिकारियों ने आर्थिक मदद दिए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आज हमें ऐसे ही नेता की जरूरत है जो सभी के सुख-दुख में साथ खड़े रहकर न्याय दिलाने की बात करें और जब तक न्याय ना मिल जाए तब तक पीछे ना हटे।
उन्होंने भी स्पष्ट किया कि इस बार तो हमको पवन चौहान को ही जीता कर विधानसभा में भेजना है तभी वह और मजबूत होंगे और उनके साथ ही क्षेत्रवासी भी मजबूत हो सकेंगे साथ ही लोगों के काम भी बनेंगे।
जनसभा में मुख्य रूप से पूर्वांचल महासभा के अध्यक्ष बृजेश यादव, महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता शर्मा, पार्वती देवी, बबीता देवी, पुष्पा देवी, ललिता देवी, मालती देवी, नुत्तन झा, विमला देवी, मुन्नी देवी, सुशीला देवी, सुनीता देवी, लाल बहादुर यादव, राम लखन यादव, धुरा राजभर, रमेश यादव, झारखंड यादव, वीरेंद्र यादव, राजेश यादव, भगता जी, रवि झा, बसंत कुमार, खिचडु राजभर, रामपाल मौर्य, रोहित राजभर, सत्यम कुमार, राजू गुप्ता, बाबूराम सहित तमाम क्षेत्रवासी एवं पहुंच चौहान समर्थक मौजूद रहे।