उत्तराखंड
(चुनावी खबर) कद्दावर भाजपा नेता व पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने तीसरी बार विधानसभा चुनावों में पेश की अपनी दावेदारी
लालकुआं (नैनीताल)
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
कद्दावर भाजपा नेता एवं लालकुआं नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने विधानसभा चुनावों में अपनी तीसरी बार दावेदारी पेश की है उन्होंने स्थानीय अंबेडकर पार्क में प्रेस वार्ता की, इस दौरान उन्होंने कहा कि वह 2012 के विधानसभा चुनावों में अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं जिसके बाद 2017 में भी उन्होंने दावेदारी पेश की थी मगर टिकट नहीं मिलने की दशा में उन्होंने पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को प्रमुखता के साथ चुनाव लड़वाया था, ऐसे में अब 2022 में फिर से प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं और उन्होंने विधानसभा चुनावों के क्रम में तीसरी बार अपनी दावेदारी पेश की है और उम्मीद जताई है कि आलाकमान इस बार उनके प्रति सकारात्मक निर्णय लेगा और टिकट रूपी आशीर्वाद उन्हें मिलेगा, यदि ऐसा हुआ तो वह लालकुआं विधानसभा सीट को भारतीय जनता पार्टी के खाते में डालने का भरसक प्रयास करेंगे।
उन्होंने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि केंद्र ने जहां एक ओर धारा 370 से लेकर राम मंदिर के मुद्दे को सुलझाने का काम किया है तो वहीं प्रदेश सरकार ने भी कोरोना काल हो या आपदा का मौका, जनता के बीच जाकर सरकार के जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी के पदाधिकारियों ने सेवा करने का काम किया है।
लालकुआं विधानसभा में अधूरे पड़े विकास कार्यो पर उन्होंने कहा कि सरकार जन सरोकारों से मुद्दे पर प्रतिबद्ध है ऐसे में यदि जनता ने उन्हें चुनकर विधानसभा भेजा तो वह लालकुआं विधानसभा को आदर्श विधानसभा के रूप में स्थापित करने का काम करेंगे साथ ही बेहतर चिकित्सा सेवा, स्वास्थ्य सेवा, परिवहन सेवा को गति देने के अलावा नगर पंचायत लालकुआं के विस्तारीकरण और बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाए जाने के मामले में विधिक राय लेकर इस पर प्राथमिकता से काम करेंगे। उन्होंने अन्य दावेदारों के मुद्दे पर कहा कि पार्टी में टिकट मांगना हर किसी पदाधिकारी एवं सामान्य कार्यकर्ता का अधिकार है और पार्टी हाईकमान जो निर्णय लेगा वह उन्हें सर्वमान्य होगा। प्रेस वार्ता में उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी सर्वदमन सिंह, पूर्वांचल महासभा के अध्यक्ष बृजेश यादव, युवा नेता रोहन चौधरी एवं धीरज भट्ट मौजूद रहे।