उत्तराखंड
(चुनावी महासमर 2022) तो क्या जूनियर कोश्यारी की लालकुआं में एंट्री से भाजपा में सर्दियों के मौसम में बढ़ गई है सियासी गर्मी?
लालकुआं (शैलेंद्र कुमार सिंह)
लालकुआं विधानसभा सीट पर जूनियर कोश्यारी की लगातार जनसभाएं, डोर टू डोर बैठक व जनसंपर्क अभियान तेज होने से सर्दियों के मौसम में सियासी गलियारों में गर्माहट पैदा कर दी है।
गौरतलब है कि जूनियर कोश्यारी के नाम से पहचाने जाने वाले दीपेंद्र सिंह कोश्यारी उत्तराखंड के दिक्कत भाजपा नेता पूर्व मुख्यमंत्री रहे एवं मौजूदा समय में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के भतीजे हैं और इस समय जूनियर कोश्यारी की नजर लालकुआं विधानसभा सीट पर है और वह ताबड़तोड़ बैठकें कर रहे हैं जिसके चलते सर्दियों के मौसम में सियासी गर्माहट बढ़ती दिखाई दे रही है,
बताते चलें कि लालकुआं विधानसभा सीट पर मौजूदा विधायक नवीन दुम्का के अलावा लालकुआं नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पवन चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष भरत नेगी, कुमाऊं मीडिया प्रभारी उमेश शर्मा की भी नजर है।
हालांकि वरिष्ठ भाजपा नेता कमलेश चंदोल, दिनेश खुल्बे और इंदर सिंह बिष्ट के होर्डिंग भी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत देखे जा सकते हैं। मगर दीपेंद्र सिंह कोश्यारी इस तरह से तेजी बनाए हुए हैं उससे जाहिर होता है कि संभवत लालकुआं विधानसभा में कुछ नया देखने को मिल सकता है।
फिलहाल भाजपा युवा मुख्यमंत्री-युवा प्रदेश का नारा लेकर जनता के बीच में है और सूत्रों के मुताबिक कई वयोवृद्ध हो चले नेताओं के टिकट पर पार्टी आलाकमान कैंची चला सकता है ऐसे में लालकुआं विधानसभा के अलावा भी प्रदेश की अन्य सीटों पर कुछ नया देखने को मिल सकता है।
लालकुआं सीट की बात करें तो यहां दावेदारों की बढ़ती संख्या ने पार्टी आलाकमान को चिंता में डाल रखा है और इसी बीच जूनियर कोश्यारी की दमदार एंट्री से सियासी गलियारों में हलचल है। जूनियर कोश्यारी बिंदुखत्ता, गौलापार, चोरगलिया, हल्दूचौड़, मोटाहल्दू, गोरापड़ाव, लालकुआं मुख्य शहर में लगातार जनसभाएं कर रहे हैं
इसके इतर वह लोगों की समस्याएं सुनते हुए उसके निस्तारण की दिशा में भी दूरभाष पर उच्चाधिकारियों से वार्ता कर रहे हैं ऐसे में क्षेत्र के कई भाजपाइयों का रुझान भी उनके पक्ष में है और कई पुराने एवं मौजूदा भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उन्हें लेकर लगातार क्षेत्र भ्रमण पर हैं इससे कयास लगाए जा रहे हैं की लालकुआं विधानसभा में कुछ नया देखने को मिल सकेगा।