उत्तराखंड
(चुनावी समर 2022) भाजपा के इस नेता की दमदार दस्तक से कई परेशान
लालकुआं
लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में लगातार पवन चौहान की लोकप्रियता बढ़ रही है और वह लगातार क्षेत्र का भ्रमण करने के साथ-साथ लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनने और उसके निदान के लिए प्रयास कर रहे हैं। पवन चौहान लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गौलापार, चोरगलिया, हल्दूचौड़, बिंदुखत्ता, मोटाहल्दू सहित विधानसभा के तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार दौरे कर रहे हैं इसके अलावा नगरीय क्षेत्र लालकुआं में भी उनका जनसंपर्क अभियान जारी है।
बताते चलें कि पवन चौहान लालकुआं नगर पंचायत के चेयरमैन रह चुके हैं इसके अलावा उनकी पत्नी भी चेयरमैन रह चुकी हैं। मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता के रूप में चौहान की पहचान है उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनावों में अपनी दावेदारी प्रबल रूप से पेश की है। उनका कहना है कि वह 2012 एवं 2017 में भी दावेदारी कर रहे थे मगर पार्टी आलाकमान ने उन्हें टिकट नहीं दिया फिर भी उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी को पूरी मुस्तैदी के साथ चुनाव लड़वाया, ऐसे में इस बार फिर उन्होंने पार्टी आलाकमान से टिकट के लिए सकारात्मकता की उम्मीद जताई है।
हालांकि पवन चौहान लालकुआं वासियों के लोकप्रिय नेता बन चुके हैं जो हर संभव मदद पीड़ितों के लिए करना जानते हैं। ऐसा नहीं है कि पवन चौहान लोगों के बीच में नहीं है वह लगातार जन समस्याओं को सुनने के अलावा समस्या का समाधान के लिए भी तत्परता दिखाते हैं। पवन चौहान जिस क्षेत्र में पहुंचते हैं वहां अपने आप जनसैलाब उमड़ पड़ता है एवं उन्हें सुनने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो जाती है इसके अलावा पवन चौहान सिर्फ बातें नहीं करते बल्कि समाधान की प्रक्रिया को भी अपनाते हैं, चाहे लोगों की समस्याओं के अनुरूप समाधान हेतु उच्चाधिकारियों को फोन करना हो या फिर तत्काल पीड़ितों को आर्थिक मदद देनी हो, इससे भी वह गुरेज नहीं करते। मौजूदा समय में पवन चौहान सिर्फ नाम ही नहीं बल्कि एक ब्रांड बन चुका है जो समाज के।हर वर्ग की जुबां पर है।
फिलहाल पार्टी आलाकमान टिकट रूपी आशीर्वाद किसको देता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा फिर भी पवन चौहान अपने स्तर से कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते और वह लगातार क्षेत्र की जनता के बीच में है।