Connect with us

उत्तराखंड

हरीश रावत ने हार के बाद पहली बार मुस्लिम विश्वविद्यालय नमाज की छुट्टी व हिंदुत्व को लेकर कई कई बातें

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : उत्तराखंड के वरिष्ठ कांग्रेस नेता, चुनाव समिति के प्रभारी व पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी बात रखी। प्रदेश में कांग्रेस की करारी हार की जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने लंबी-चौड़ी पोस्ट की। हरदा ने चुनाव के दौरान मुस्लिम यूनिवर्सिटी व नमाज आदि को लेकर भाजपा द्वारा ट्रोल किए गए थे। इससे काफी कुछ उनके खिलाफ माहौल भी बना था। इन्हीं सब बातों को लेकर उन्होंनें विस्तार से अपनी बात रखी है।

#पराजय के बाद पराजित सेनापति को हमेशा उलाहना और आलोचनाएं सुननी पड़ती हैं, मैं भी एक स्वघोषित ही सही, सेनापति न सही लेकिन एक योद्धा तो हूं ही नं। ढेर सारे लोग जिनमें भाजपा के सोशल मीडिया टीम और कुछ मेरे अति-अति प्रिय दोस्तों की टीम सम्मिलित है, मुझ पर दनादन प्रहार कर रहे हैं।

1/2 pic.twitter.com/TgRoQQMY9K

यहां हम उनकी पोस्ट को शब्द व वाक्य विन्यास ठीक करते हुए ज्यों का त्यों रख रहे हैं- 

मेरे दोस्त भी भाजपा से मिलकर हैं हमलावर

पराजय के बाद पराजित सेनापति को हमेशा उलाहना और आलोचनाएं सुननी पड़ती हैं। मैं भी एक स्वघोषित ही सही, सेनापति न सही लेकिन एक योद्धा तो हूं ही। ढेर सारे लोग जिनमें भाजपा के सोशल मीडिया टीम और कुछ मेरे अति-अति प्रिय दोस्तों की टीम सम्मिलित है। 

मुझ पर दनादन प्रहार कर रहे हैं। मैं उनका दिल से आभारी हूं कि एक पराजित योद्धा को वो इस लायक तो समझ रहे हैं कि अब भी मुझी पर चोट पर चोट कर रहे हैं। चोट पहुंचाने के लिए भाजपा द्वारा गढ़े हुए झूठों का सहारा लिया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें 👉  Lalkuan News: लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी को लालकुआं पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें रिपोर्ट:-

नमाज की छुट्टी का आरोप झूठा

हमारी सरकार ने कभी भी शुक्रवार की नमाज़ की छुट्टी का कोई आदेश नहीं निकाला। राज्य में भी ऐसा कोई आदेश कभी नहीं निकला है। पर भाजपा ने एक झूठ को फैला दिया।

दूसरा झूठ मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोलने को लेकर के है। मुझसे कभी किसी मुसलमान भाई ने उत्तराखंड तो छोड़िए देश भर के किसी ने मुस्लिम यूनिवर्सिटी या मुस्लिम कॉलेज खोलने की मांग नहीं की है। यह भी झूठा प्रचार किया गया और लोगों के मन में जहर घोला गया है। झूठ हमेशा कायरों का सहारा होता है। इस प्रकार के झूठ गढ़ने वाले कायर हैं।

शुभचिंतक को शुभकामना

हमारे एक बहुत प्यारे शुभचिंतक #Shailendra_Singh_Negi जी ने कुछ कहा है और सलाह दी है, उनकी सलाह में एक अव्यक्त दर्द का मुझे आभास होता है। मैं उनकी सलाह के साथ लिपटी हुई आत्मीयता को दूर, देहरादून में भी महसूस कर रहा हूं। 

शैलेंद्र जी मैं बचपन से ही माँ और पिता जी के बताए हुए भगवान को समझने लग गया था। वो मुझसे हाथ जुड़वाते थे और जब मैं कुछ और अधिक समझने लायक हुआ तो हर दिन मैं अपने घर के मंदिर में घंटी बजाकर अपने टूटे-फूटे शब्दों में और अपनी धीरे-धीरे विकसित होती समझ के अनुरूप कुछ मांगता रहा हूं। 

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं न्यूज़। नगर की इन ज्वलंत समस्याओं के संबंध में सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने सांसद अजय भट्ट को सौंपा ज्ञापन, शायद अब हो सकेगा समस्या का समाधान.......

शिव हैं मेरे आराध्य

आज भी मेरा कोई भी कार्य बिना भगवत पूजा के प्रारंभ नहीं होता है। भगवान शिव, भगवान केदार के रूप में मेरे आराध्य देव हैं। आपदा से ध्वस्त केदार पुरी में मुख्यमंत्री के रूप में जो कुछ मुझसे संभव था, मैं उनके आशीर्वाद से ही कर पाया।

गोल्ज्यू देव की भभूत मेरी शक्ति

गोलज्यू देवता में मेरी आस्था का अनुमान आप मेरे सर पर रोज लगाए जाने वाला गोल्ज्यू देवता की भभूत से लगा सकते हैं। यह भभूत मेरी शक्ति है। मैं तो कत्यूरियों की आराध्य देवी मां जियारानी का भी प्रातः स्मरण करता हूं।

मां जिया की गुफा के विकास के लिए वह भी मेरे कार्यकाल में हुआ। मैं इन बातों का उल्लेख केवल देव और देव स्थानों के लिए अपनी आस्था को स्पष्ट करने के लिए कर रहा हूं।

स्वामी विवेकानंद से जाना धर्म

जब मैं धर्म को समझने लायक हुआ स्वामी विवेकानंद जी ने हिंदू धर्म और सनातन धर्म के विषय में जो कुछ सात समुद्र पार कहा और जो दुनिया को समझाया, वही समझ आज भी मुझसे लिपटी हुई है और मैं उसी रूप में हिंदू धर्म को मानता हूं और समझता हूं और उस पर आस्था रखता हूं।

हिंदुत्व पर है गर्व

मुझे अपने हिंदू होने पर गर्व है और मुझे उतना ही गर्व इस बात पर भी है कि मैं सभी धर्मों और सभी धर्म स्थलों और आस्था स्थलों के प्रति आदर व सम्मान का भाव रखता हूं। मैं जिस माँ गंगा का स्मरण करता हूं, वह मां भी बिना भेदभाव के सारी मानवता का कल्याण करती हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं (नैनीताल) निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां हुईं तेज, कांग्रेस पार्टी में इतने लोगों ने पेश की दावेदारी, दल-बदलुओं को लेकर भी.......

मां गंगा तय करेंगी मेरा भविष्य, बेटी को मिला उनका आशीष

मैं मां गंगा जी से अपने जीवन के आगे की राह के विषय में प्रार्थना करने जाऊंगा और मार्गदर्शन की अपेक्षा लेकर के जाऊंगा। हां, मैं एक कृतज्ञ बाप भी हूं, जिसकी बेटी को हरिद्वार के लोगों ने मां गंगा के आशीर्वाद से विजयी बनाया है।

जो लोग मेरी बेटी के जीत के साथ खड़े हुए हैं, उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित करना मेरा कर्तव्य है। मैं मां गंगा को भी प्रणाम कर रहा हूं। मैं उस भगवान शिव को भी दक्षेश्वर के रूप में जल चढ़ाने जाऊंगा।

पथ पदर्शक हैं बाबा साहेब

बाबा अंबेडकर जी जो आधुनिक मानवता के पथ प्रदर्शक हैं जिन्होंने हमको सामाजिक न्याय का अटूट मंत्र दिया है। उनको भी मैं माल्यार्पण कर अपने हृदय की कृतज्ञता व्यक्त करुंगा। 

बहुत गहरा दर्शन है सूफीवाद 

देश और दुनिया में सूफीज्म का बड़ा स्थान है, यह भारत की दुनिया को एक बहुत बड़ी देन है। धार्मिक कट्टरपंथ के खिलाफ सूफीज्म एक बड़ी सोच रही है और साबिर साहब का स्थान उस सोच का एक बहुत बड़ा मुकाम है। मैं मानव मात्र की आस्था या सामूहिक आस्थाओं को सम्मान देना अपना राष्ट्रीय कर्तव्य मानता हूं।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823