उत्तराखंड
(फॉरेस्ट ब्रेकिंग) फॉरेस्ट एसओजी के डिप्टी रेंजर कुनाल बिष्ट के चार्ज संभालते ही खनन माफियाओं व वन तस्करों में मचा हड़कंप, अब की ये कार्यवाही
फारेस्ट ब्रेकिंग (SOG)
सितारगंज
वन विभाग द्वारा गठित एसओजी में डिप्टी रेंजर कुनाल बिष्ट के नेतृत्व में टीम लगातार कर रही अवैध गतिविधियों को रोकने काम,
कुछ दिन पूर्व 4 किलो मांस सहित तस्कर को पकड़ने के बाद सितारगंज मार्ग पर अवैध रूप से उपखनिज ले जा रहे ट्रक को पकड़ कर किया सीज,
गश्त के दौरान टीम ने सितारगंज मार्ग पर उप खनिज ले जा रहे ट्रक को पकड़ा, फॉरेस्ट टीम को देखते ही वाहन चालक हुआ मौके से हुआ फरार,
टीम ने ट्रक को कब्जे में लेकर वन अधिनियम के सुसंगत धाराओं में किया मामला दर्ज,
ट्रक को शक्तिफार्म रेंज परिसर में लाकर किया सीज,
एसओजी के डिप्टी रेंजर कुणाल बिष्ट के चार्ज संभालते ही खनन माफियाओं एवं वन तस्करों में मचा हड़कंप,
अवैध गतिविधियों में लिप्त वन तस्करों को किसी भी सूरत में नहीं किया जाएगा बर्दाश्त, कार्यवाही लगातार रहेगी जारी:- कुनाल बिष्ट, डिप्टी रेंजर, एसओजी फारेस्ट।
टीम में एसओजी के डिप्टी रेंजर कुनाल बिष्ट, वन दरोगा देवेंद्र प्रकाश, वनकर्मी राजन सिंह, वाहन चालक चंदन बेदी मैजूद रहे।