उत्तराखंड
Forest Breaking: गुज्जर बस्ती में पराली में छुपा कर रखे लट्ठे, तो दूसरी तरफ हो रही जलौनी लकड़ी की तस्करी, और फिर…….
हल्द्वानी। प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी गोला के निर्देशानुसार एसओजी टीम ने मुखबीर खास की सूचना के आधार पर मोहम्मद गुलाम मुस्तफा पुत्र कासिम खान गुज्जर बस्ती ( ग्राम फिरोजपुर) ढोला वन क्षेत्र के पराली में छिपाकर रखे गये यूकेलिप्टस के 09 नगो को जब्त कर सम्बंधित वन कर्मचारी मो मुजाहिदीन खान के सुपुर्दगी किया गया। वहीं वन विभाग ने इस प्रकरण में आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
तथा उपरोक्त अधिकारियों के निर्देशन के अनुसार मुखबीर खास की सूचना पर डोली रेंज अवैधरूप से इमली घाट से ढोला वन की और आ रही पिकअप संख्या UK 06CB 9428 को रोकनें का इशारा किया गया।
वाहन चालक वाहन को छोड़कर भागने में सफल रहा हमारे द्वारा उक्त वाहन की तलाशी ली गई जिसमें आरे से कटे विभिन्न प्रजातियां का सोख्ता बनाया गया पाया जैसे ( खैर, रोहनी, आदि) वाहन को सीज कर ईमली घाट वन परिसर में कृष्ण पाल सिंह वन बीट अधिकारी के सुपूर्दगी किया गया ।