Connect with us

उत्तराखंड

Forest News : सांसद अजय भट्ट ने वन विभाग के अधिकारियों संग वाइल्डलाइफ एक्सप्रेस को किया रवाना, ये होगा काम

हल्द्वानी। मानव वन्यजीव संघर्ष के दृष्टिगत तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी की अतिसंवेदनशील वन रेंज किलपुरा, खटीमा एवं सुरई रेंज अन्तर्गत स्थानीय जनमानस को जागरूक किये जाने के उद्देशय से दिनांक 13.11.2024 को कार्यालय तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी में 30 डेज 30 वर्कशाप का शुभारम्भ किया गया।

वाइल्डलाइफ एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते सांसद अजय भट्ट और वन अधिकारी

30 डेज 30 वर्कशाप आगामी 30 दिवसों में तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी के किलपुरा, खटीमा एवं सुरई रेंज के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों के प्राथमिक विद्यालयों, मातृ शिशु केन्द्रो इत्यादि में आयोजित की जानी है।

हिमांशु बागरी, डीएफओ, तराई पूर्वी

जिसका मुख्य उद्देशय स्थानीय जनमानस को वन एवं वन्यजीवों तथा मानव वन्यजीव संघर्ष के सम्बन्ध में जागरूक करना है। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री अजय भट्ट जी, सांसद नैनीताल ऊधमसिंह नगर लोकसभा एवं डॉ० विनय भार्गव, वन संरक्षक, पश्चिमी वृत्त, उत्तराखण्ड, हल्द्वानी उपस्थित रहे।

प्रशांत वर्मा, सीनियर बायोलॉजिस्ट, वन विभाग

मुख्य अतिथि माननीय सांसद महोदय एवं वन संरक्षक महोदय द्वारा मन्त्रोच्चार कर वाइल्ड लाइफ एक्सप्रेस वैन को हरी झण्डी दिखाकर खटीमा हेतु रवाना किया गया। वाइल्ड लाइफ एक्सप्रेस में एल०ई०डी० पैनल भी लगाया गया है जिसके माध्यम से वन एवं वन्य जन्तुओं से सम्बन्धित जानकारी स्थानीय लोगों को प्रदान की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  Haldwani News: जानवर को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराई कार, अधिवक्ता की मौत

30 डेज 30 वर्कशाप के शुभारम्भ के दौरान मुख्य अतिथि माननीय सांसद महोदय एवं वन संरक्षक महोदय, पश्चिमी वृत्त द्वारा Sustaninable Eco Tourism और जैव विविधता पर आधारित डाक्यूमेंट्री का अनावरण तथा हँड बुक गुलदार कु डगडिया तथा विभागीय डायरी का विमोचन किया गया।

मुख्य अतिथि माननीय सांसद महोदय द्वारा देवभूमि उत्तराखण्ड की पुरातन संस्कृति का वन्यजीवों के साथ पारस्परिक महत्व के विषय में बताया गया तथा किसी भी प्रकार की मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटना होने पर रिस्पांस टाइम कम से कम रखे जाने का प्रयास किये जाने हेतु कहा गया। सांसद महोदय द्वारा कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के वर्कशाप अन्य वन रेंजो में भी आयोजित किये जाये जिनमें उनके द्वारा भी निश्चित रूप से प्रतिभाग किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बजट न्यूज़। 12 लाख रुपये तक की इनकम हुई टैक्स फ्री, मध्यमवर्गीय परिवार पर मोदी सरकार मेहरबान

इस दौरान वन संरक्षक महोदय, पश्चिमी वृत्त, उत्तराखण्ड, हल्द्वानी द्वारा मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका पर डालते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रकरणों में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विभाग को मानव वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण हेतु मीडिया का सहयोग लेकर लगातार

प्रयास करने होंगे।

पश्चिमी वृत्त जैव विविधता की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण वृत्त है। अतः मानव वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण हमारी प्राथमिकता है।

प्रभागीय वनाधिकारी, तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी द्वारा 30 डेज 30 वर्कशाप कार्यक्रम जो कि तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी के किलपुरा, खटीमा एवं सुरई रेंज अन्तर्गत आयोजित की जानी है की रूपरेखा पर प्रकाश डाला गया। साथ ही प्रभाग द्वारा मानव वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण हेतु किये जा रहे प्रयासों को भी विस्तार पूर्वक बताया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking News: पहले पति को खिलाए भांग के पराठे, फिर करंट लगाकर उतारा मौत के घाट, वजह कर देगी दंग.......

अन्त में श्री संतोष कुमार पन्त, उप प्रभागीय वनाधिकारी, सितारगंज द्वारा सभी को धन्यवाद प्रेषित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती संचिता वर्मा, उप प्रभागीय वनाधिकारी, खटीमा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री अनिल जोशी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, गौला, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती जी, श्री महेश चन्द्र जोशी, वन क्षेत्राधिकारी खटीमा रेंज श्री राजेन्द्र सिंह मनराल, वन क्षेत्राधिकारी सुरई, श्री जीवन चन्द्र उप्रेती, वन क्षेत्राधिकारी बाराकोली रेंज, अन्य वन क्षेत्राधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग, श्री प्रशान्त कुमार, सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट (वाइल्ड लाइफ), श्री नारायण दत्त तिवारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, श्री दीप पाण्डे, प्रशासनिक अधिकारी, श्री कमल, वैयक्तिक सहायक आदि उपस्थित थे।

स्रोत:- इनफॉरमेशन डिपार्मेंट, उत्तराखंड

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823