उत्तराखंड
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा है चुनावी एजेंडा””पवन चौहान।
मुकेश कुमार
लालकुआ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा बिंदुखत्ता के इंदिरा नगर द्वितीय में आपदा प्रभावित पीड़ितों से 22 दिन बाद मुलाकात करने को वरिष्ठ भाजपा नेता पवन चौहान ने चुनावी एजेंडा करार दिया है। उन्होंने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि जिस समय पीड़ितों को तत्काल मदद की आवश्यकता थी उस समय भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी लोगों के बीच में थे मगर विपक्ष और कांग्रेस पार्टी के लोग पूरी तरह से गायब दिखे, ऐसे में आपदा के 22 दिन बाद पूर्व मुख्यमंत्री का प्रभावित क्षेत्र में दौरा एक चुनावी एजेंडा है। पवन चौहान ने कहा कि आपदा 18 अक्टूबर को आयी थी मगर 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने दल-बल के साथ प्रभावित क्षेत्र पहुंचे और पीड़ितों से वार्ता की मगर पीड़ितों को जब तत्काल मदद की आवश्यकता थी तब वह कहां थे और उनके कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कहां थे, पूरी घटना में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी साथ ही क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का से लेकर सांसद अजय भट्ट और वह स्वयं लोगों के बीच में रहे। हालांकि लोगों की नाराजगी का सामना भी भाजपा को करना पड़ा क्योंकि भाजपा के लोग जनता के बीच में रहे और उनकी मदद की, मगर विपक्ष और कांग्रेसी पूरी तरह से गायब दिखाई दिए ऐसे में अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत दल-बल के साथ पहुंचकर अपने आप को लोगों का मसीहा बनने का ढोंग कर रहे हैं मगर जनता समझदार है और इस ढोंग को अच्छी तरह से समझती है सरकार युद्ध स्तर पर आपदा प्रभावितों की मदद करने का काम कर रही है जो अब तक किसी भी सरकार ने नहीं किया।