उत्तराखंड
पीएम श्री राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज में मिलेगी ये अहम सुविधा, पूर्व विधायक नवीन दुम्का ने किया स्वागत, देखें इंटरव्यू:-
लालकुआं
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
हल्दूचौड़ स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में बनने वाले छात्रावास का पूर्व विधायक नवीन दुम्का ने किया स्वागत
निकटवर्ती क्षेत्र हल्दुचौड़ स्थित पीएम श्री राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज में बनने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास का पूर्व विधायक नवीन दुम्का ने स्वागत किया है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नैनीताल जनपद में हल्दुचौड़ और रामनगर में छात्रावास बन रहे हैं जिसका शिलान्यास और भूमि पूजन शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने किया है।
उन्होंने बताया कि दैवीय आपदा से प्रभावित बच्चों सहित अनाथ एवं गरीब तबके के बच्चों को यहां निशुल्क सुविधा प्रदान करने की सरकार योजना चल रही है। जिसमें कॉपी किताबों से लेकर बच्चों के रहन-सहन, भोजन और शिक्षा पूरी तरह से निशुल्क रहेगी जिसका सीधा लाभ बच्चों को मिलेगा उन्होंने बताया कि सरकार कि इस योजना से गरीबों तबका सीधे लाभान्वित होगा।

