उत्तराखंड
चौदह सौ शिक्षकों को जल्दी मिलेगा पुरानी पेंशन का लाभ
देहरादून
जिले भर के चौदह सौ शिक्षकों को जल्द पुरानी पेंशन का लाभ मिलेगा। शिक्षा मंत्री डा. धनसिंह रावत ने उन्हें ये आश्वासन दिया। सोमवार को उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल यमुना कालोनी में विभागीय मंत्री से मिला।
इस दौरान संघ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र रावत और कोषाध्यक्ष गंभीर रावत ने उन्हें बताया कि जिन शिक्षकों को चयन एक अक्टूबर 2005 से पूर्व हो चुका था वे इस पुरानी पेंशन के हकदार हैं। क्योंकि इनका प्रशिक्षित एवं परिणाम घोषित होने की प्रक्रिया तय सीमा से पहले हो चुकी थी। लेकिन विभागीय गलती या लापरवाही के कारण उनको नियुक्ति नहीं मिल पायी थी। जिससे चौदह सौ शिक्षक पुरानी पेंशन के दायरे से बाहर हो गए। लेकिन इसमें शिक्षकों की कोई गलती नहीं थी। उन्होनें मांग की कि इन शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का पूरा लाभ दिया जाए । जबकि चंपावत में तो ऐसे शिक्षकों को पुरानी पेंशन मिलने भी लगी है। प्रतिनिधि मंडल ने कैंट विधायक सविता कपूर को भी इस मामले में ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र रावत ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने इन शिक्षकों के लिए जल्द पुरानी पेंशन बहाली का आश्वासन दिया है। मिलने वालों में सुभाषिनी डिमरी, प्रकाश बिष्ट, रेनू कांता , सुधीर आर्य , नवीन कुमार, खेम करण, सतीश कपरूवान, राजेंद्र त्यागी, राजेंद्र सोलंकी और कुलदीप आदि शामिल थे।
स्रोत इंटरनेट मीडिया