उत्तराखंड
(गजब) यहां महिला को बेचने के आरोप में पुलिस ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार…..
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग और पुलिस टीम ने संयुक्त रुप से दबिश देकर एक महिला को बेचने के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए। इस दौरान पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है। बता दें कि उधम सिंह नगर की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम की प्रभारी बसंती आर्य को सूचना मिली की बाजपुर के रेलवे स्टेशन के समीप एक महिला को एक अन्य महिला द्वारा हरियाणा के कुछ लोगों को बेचने का काम किया जा रहा है। महिला की सूचना मिलते ही एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम के प्रभारी बसंती आर्य और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से दबिश देकर मौके से तीन महिला और 5 पुरुष को गिरफ्तार किया है, जबकि मौके से दो व्यक्ति फरार हो गए। पुलिस द्वारा पकड़े गए युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से 6 मोबाइल फोन, 6215 रुपये, 1 मोटरसाइकिल ओर एक कार बरामद हुई। इस दौरान सीओ आशीष भारद्वाज ने बताया कि महिला को शादी के नाम पर हरियाणा के कुछ लोगों को 80 हजार रुपये में बेचने का मामला सामने आया है। जिसके चलते 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है उन्होंने कहा कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।