उत्तराखंड
सेना में अग्निवीर भर्ती को लेकर उत्तराखंड यूपी के नौजवानों के लिए अच्छी खबर
Army Agniveer Recruitment 2022: सेना अग्निवीर भर्ती को लेकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के नौजवानों के लिए अच्छी खबर सामने है।
इन राज्यों के एक दर्जन से ज्यादा जनपदों में सेना अग्निवीर भर्ती (Army Agniveer Recruitment 2022) शुरू हो रही है. सूर्य कमांड की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है कि सितंबर में रैलियों के लिए रजिस्ट्रेशन पांच जुलाई से शुरू हो जाएगा. लखनऊ में भर्ती रैली का आयोजन 30 नवम्बर से किया जाएगा. सेना भर्ती मुख्यालय ने संभावित कैलेंडर आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है.
अग्निपथ योजना के तहत उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड (Uttar Pradesh and Uttarakhand) के लिए सेना में अग्निवीरों (Agniveer) की भर्ती का शेड्यूल सोमवार को जारी किया गया. सूर्य कमांड के ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी गई. अग्निवीर योजना के तहत जनरल ड्यूटी के पदों पर भर्ती लखनऊ में 30 नवम्बर से 10 दिसंबर तक की जाएगी. उधर कानपुर में भर्ती रैली 20 अक्टूबर से होगी. इस भर्ती रैली के द्वारा जनरल ड्यूटी, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेड्समैन जैसे पदों पर भर्ती की जानी है. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदकों के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे. रैली में आवेदकों को एडमिट कार्ड के साथ-साथ अन्य जरूरी डाक्यूमेंट्स भी लेकर पहुंचना होगा. उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए http:// joinindianarmy.nic.in पर जा सकते हैं.
ये होगा भर्ती शेड्यूल
- कोटद्वार उत्तराखंड: 19 से 31 अगस्त
- रानीखेत उत्तराखंड: 20 से 31 अगस्त
- पिथौरागढ़ उत्तराखंड: 05 से 12 सितंबर
- फतेहगढ़ यूपी: 19 अगस्त से 15 सितंबर
- मुजफ्फरनगर यूपी: 20 सितंबर से 10 अक्टूबर
- आगरा यूपी: 20 सितंबर से 10 अक्टूबर
- कानपुर यूपी 20 अक्टूबर से 10 नवम्बर
- फैजाबाद यूपी: 16 नवम्बर से 05 दिसंबर
- वाराणसी यूपी: 16 नवम्बर से 05 सितंबर
- लखनऊ यूपी: 30 नवम्बर से 10 दिसंबर
स्रोत इंटरनेट मीडिया