Connect with us

उत्तराखंड

खुशखबरी लालकुआं। अतिरिक्त यात्रियों को देखते हुए रेलवे ने अगस्त महीने के लिए बढ़ाये इस ट्रेन के फेरे, देखें रूट व टाइमिंग

लालकुआं। रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये पूर्व से चलाई जा रही 05060/05059 लालकुआं-हावड़ा-लालकुआं ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार लालकुआं से 01 से 29 अगस्त, 2024 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को तथा हावड़ा से 02 से 30 अगस्त, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को 05 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।


05060 लालकुआं-हावड़ा ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी उत्तराखंड सिटी news.com लालकुआं से 13.35 बजे प्रस्थान कर किच्छा से 13.57 बजे, भोजीपुरा से 15.10 बजे, पीलीभीत से 16.00 बजे, पूरनपुर से 17.05 बजे, मैलानी से 18.30 बजे, गोला गोकरननाथ से 18.55 बजे, लखीमपुर से 19.42 बजे, सीतापुर से 21.35 बजे, बुढ़वल से 22.45 बजे, गोंडा से 23.25 बजे, दूसरे दिन बस्ती से 00.55 बजे, खलीलाबाद से 01.35 बजे, गोरखपुर से 02.15 बजे, कप्तानगंज से 03.02 बजे, पडरौना से 04.02 बजे, तमकुही रोड से 04.52 बजे, थावे 05.50 बजे, सीवान से 06.55 बजे, छपरा से 08.05 बजे, हाजीपुर से 09.15 बजे, मुजफ्फरपुर से 10.10 बजे, समस्तीपुर से 11.17 बजे, बरौनी जं. 12.35 बजे, किऊल से 14.37 बजे, जसीडीह से 15.32 बजे, आसनसोल से 17.05 बजे, दुर्गापुर से 17.37 बजे, बर्द्धवान से 18.52 बजे तथा बण्डेल से 20.02 बजे छूटकर हावड़ा 21.30 बजे छूटती है।
05059 हावड़ा-लालकुआं ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी हावड़ा से 23.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बण्डेल से 00.30 बजे, बर्द्धमान से 01.30 बजे, दुर्गापुर से 02.22 बजे, आसनसोल से 03.30 बजे, जसीडीह से 05.07 बजे, किऊल से 06.50 बजे, बरौनी जं. से 10.00 बजे, समस्तीपुर से 11.45 बजे, मुजफ्फरपुर से 13.10 बजे, हाजीपुर से 14.23 बजे, छपरा से 16.50 बजे, सीवान से 17.45 बजे, थावे से 18.45 बजे, तमकुही रोड से 19.22 बजे, पडरौना से 20.02 बजे, कप्तानगंज से 21.15 बजे, गोरखपुर से 22.20 बजे, खलीलाबाद से 22.57 बजे, बस्ती से 23.30 बजे, तीसरे दिन गोंडा से 00.55 बजे, बुढ़वल से 01.37 बजे, सीतापुर से 03.45 बजे, लखीमपुर से 06.15 बजे, गोला गोकरननाथ 07.25 बजे, मैलानी से 09.10 बजे, पूरनपुर से 09.50 बजे, पीलीभीत से 10.55 बजे, भोजीपुरा से 12.05 बजे तथा किच्छा से 12.55 बजे छूटकर लालकुआं 13.55 बजे छूटती है।

यह भी पढ़ें 👉  Lalkuan Breaking: लालकुआं कांग्रेस पार्टी में इस्तीफों का दौरा हुआ शुरू, अब तक इतने लोग पार्टी से दे चुके हैं इस्तीफा, स्मिता मिश्रा को प्रत्याशी बनाए जाने से हुए नाराज


इस गाडी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 तथा वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 18 एल.एच.बी. कोच लगाये जायेंगे।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823