Connect with us

उत्तराखंड

Good News: अब काठगोदाम के बजाय लालकुआं से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस? देखें ये खास रिपोर्ट:-

दिल्ली से काठगोदाम तक वंदे भारत ट्रेन चलाने पर लंबे समय से लगा कुहासा छट सकता है। रेलवे अब वंदे भारत ट्रेन का संचालन काठगोदाम के बजाय लालकुआं से करने पर विचार कर रहा है। काठगोदाम में एक ओर आबादी और दूसरी ओर गौला नदी से हो रहे भू-कटाव के कारण ट्रेनों का विस्तार करना संभव नहीं है।

रेलवे यात्रियों को अधिक सुविधाजनक यात्रा अनुभव देने के लिए देश में 54 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चला रहा है। इसी क्रम में दो साल पहले काठगोदाम से भी वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी थी, लेकिन गौला नदी के उफान पर आने से शंटिंग लाइन बह गई थी, जिससे वंदे भारत ट्रेन का सपना टूट गया। दो साल बाद रेलवे ने शंटिंग लाइन की मरम्मत तो करा दी, लेकिन गौला नदी के खतरे को टालना आज भी बड़ी चुनौती है।

यह भी पढ़ें 👉  उड़ान योजना के तहत राज्य के इन शहरों के बीच हवाई सेवा शुरू, देखें किराया विवरण और रूट

रेलवे अधिकारियों ने वंदे भारत के संचालन से पहले यहां का भौतिक सत्यापन किया, जिसमें पाया कि रेलवे का विस्तार संभव नहीं है, क्योंकि एक ओर आबादी बस चुकी है और दूसरी ओर गौला नदी कटाव कर रही है।

काठगोदाम में ट्रेनों को खड़ा करने के लिए यार्ड भी सीमित हैं। दो प्लेटफार्म हैं। ट्रेनों को पास देने में दिक्कतें होती हैं। इसलिए अब रेलवे वंदे भारत ट्रेन का संचालन लालकुआं से करने पर विचार कर रहा है।

लालकुआं में ट्रेनों के लिए पर्याप्त जगह है और पांच प्लेटफार्म भी बने हैं। इसलिए लालकुआं से नई ट्रेनों के संचालन में किसी तरह की बाधा नहीं होगी। रेलवे का मानना है कि हल्द्वानी व कुमाऊं के लोग लालकुआं से वंदे भारत में सफर कर सकते हैं, क्योंकि स्टेशन की दूरी हल्द्वानी से 20 से 25 किमी ही है।

यह भी पढ़ें 👉  संभल में कड़ी सुरक्षा के बीच निकला रंगभरी एकादशी का जुलूस, चर्चित CO अनुज चौधरी ने की पूजा-अर्चना, चढ़ने लगा होली का रंग......

हल्द्वानी से काठगोदाम तक खतरा, लाइन शिफ्ट भी नहीं हो सकती

साल दर साल ट्रेनों के संचालन में गौला नदी सबसे बड़ी बाधा बन रही हैं। पिछले तीन सालों में काठगोदाम से मुरादाबाद के बीच चलने वाली दो पैसेंजर ट्रेनें बंद हो गई हैं। ये ट्रेनें अब लालकुआं से चलाई जा रही हैं।

वहीं, देहरादून एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन दिन काठगोदाम के बजाय हल्द्वानी से चलाया जा रहा है। हल्द्वानी से काठगोदाम तक ट्रेनों को गौला नदी का खतरा है। लाइन शिफ्ट करना इसलिए संभव नहीं है, क्योंकि कहीं अतिक्रमण है तो कहीं आबादी बस चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  संभल में कड़ी सुरक्षा के बीच निकला रंगभरी एकादशी का जुलूस, चर्चित CO अनुज चौधरी ने की पूजा-अर्चना, चढ़ने लगा होली का रंग......

लालकुआं रेलवे स्टेशन का हो रहा विस्तार

लालकुआं रेलवे स्टेशन का विस्तार हो रहा है। हल्द्वानी व काठगोदाम रेलवे स्टेशन विस्तार के मामले में पिछड़ चुके हैं। भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए अधिकांश ट्रेनों का संचालन लालकुआं से किया जा रहा है। हाल में लालकुआं से मुंबई के लिए सीधी ट्रेन को सीएम पुष्कर सिंह धामी हरी झंडी दिखा चुके हैं।  

वंदे भारत ट्रेन के संचालन की तैयारी लंबे समय से चल रही है। काठगोदाम में यार्ड समेत कई और दिक्कतें हैं। भविष्य की संभावनाओं व रेल यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए लालकुआं से वंदे भारत ट्रेन के संचालन पर विचार किया जा रहा है। हालांकि, इस पर अभी अंतिम मुहर नहीं लगी है।- राजेंद्र सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, इज्जतनगर मंडल

स्रोत im

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823