उत्तराखंड
खुशखबरी (उत्तराखंड) चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने फार्मासिस्ट भर्ती की आवेदन तिथि बढ़ाई
उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने फार्मेसिस्ट भर्ती के लिए आवेदन तिथि बढ़ा दी है। बता दें कि चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत राजकीय मेडिकल कॉलेजों में 73 पदों पर यह भर्ती की जा रही है।
पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 25 नवंबर निर्धारित थी। पर अब अभ्यर्थी 16 दिसंबर शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकते है। आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड व यूपीआइ के माध्यम से जमा होगा।
चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल के अनुसार अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से फार्मेसी का डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही उसका उत्तराखंड फार्मेसी काउंसिल में पंजीकरण होना चाहिए।
प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की सेवा और एनसीसी के बी व सी सर्टिफिकेट पर अभ्यर्थी को अधिमानी अंक दिए जाएंगे। यदि कोई अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि तक स्टेट फार्मेसी काउंसिल में पंजीकृत नहीं है तो उसे अपात्र घोषित कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी की आयु एक जुलाई को न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए। विभिन्न आरक्षित श्रेणी/उप श्रेणी के अभ्यर्थियों को समय-समय पर जारी शासनादेश के अनुपालन में अधिकम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। यह भर्ती वर्षवार वरियता क्रम में की जाएगी।
अनारक्षित पद के अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये
अनारक्षित पद के अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है। जबकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति-जनजाति व दिव्यांगजन के लिए शुल्क 150 रुपये है। आनलाइन आवेदन में अंकित विवरण में किसी भी तरह का परिवर्तन, किसी भी दशा में नहीं होगा। ऐसे में अभ्यर्थी आवेदन करते वक्त सभी विवरण सावधानी के साथ अंकित करें।
स्रोत im