उत्तराखंड
हल्द्वानी:- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दून कान्वेंट स्कूल में देशभक्ति सहित भव्य कार्यक्रम हुए आयोजित……
दून कॉन्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का जश्न
बरेली रोड हल्द्वानी स्थित दून कॉन्वेंट स्कूल में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि पार्षद वार्ड-60 श्री संजय पांडेय और प्रधानाचार्य ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान और देशभक्ति के नारों ने पूरे वातावरण को देशभक्ति की भावना से भर दिया।

इससे पूर्व प्रातःकाल शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति प्रतीकों के साथ देशभक्तिपूर्ण गीत गाते हुए और नारे लगाते हुए पूरे क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली गई। इस प्रभात फेरी ने पूरे क्षेत्र में राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया और लोगों में देशभक्ति की भावना को और अधिक प्रबल किया।

रंगारंग कार्यक्रमों के शुभारंभ से पूर्व प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी तथा अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इसके पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कृष्णा जोशी द्वारा अतिथियों वार्ड नंबर 60 के पार्षद श्री संजय पांडे, सचिव प्रोफेसर भुवन लाल साह एवं निदेशक श्री पल्लव साह का स्वागत किया गया।

अपने स्वागत भाषण में प्रधानाचार्य श्री कृष्णा जोशी ने प्रेरणादायक संदेश देते हुए कहा, “स्वतंत्रता केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है। हमें अपने कर्म, विचार और आचरण से इसकी रक्षा करनी होगी।”

इसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया, जिनमें कुमाऊँनी लोकनृत्य,देशभक्ति समूह नृत्य,अंतर सदनीय भाषण प्रतियोगिता और देशभक्ति गीत शामिल थे। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। गीता अधिकारी एवं समूह द्वारा प्रस्तुत नाटक “सेव द मदर लैंड” विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।

विद्यालय के निदेशक श्री पल्लव साह, पार्षद श्री संजय पांडे और सचिव डॉ. बी. एल. साह ने कार्यक्रम की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए सभी को बधाई दी।

कार्यक्रम के अंत में उप प्रधानाचार्या श्रीमती गीता जोशी ने धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया। इस अवसर पर सभी शिक्षकगण ,विद्यार्थी और अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
स्रोत:- दून कॉन्वेन्ट स्कूल
