उत्तराखंड
लालकुआं (नैनीताल) विधायक मोहन सिंह बिष्ट के जन्मदिन के उपलक्ष्य में विधानसभा क्षेत्र में मनाए गए कार्यक्रमों की हो रही चंहुमुखी प्रशंसा
लालकुआं (नैनीताल) विधायक मोहन सिंह बिष्ट के जन्मदिन के उपलक्ष्य में विधानसभा क्षेत्र में मनाए गए कार्यक्रमों की हो रही चंहुमुखी प्रशंसा
लालकुआं (नैनीताल)
उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के अंतर्गत आने वाली 56 लालकुआं विधानसभा के विधायक “युवा हृदय सम्राट” मोहन सिंह बिष्ट के जन्म दिवस के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत किए गए कार्यक्रमों की चंहुमुखी प्रशंसा की जा रही है। बताते चलें कि बीते दिवस विधायक मोहन सिंह बिष्ट का जन्मदिन सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र में मनाया गया मगर खास बात यह रही की उनके जन्म दिवस के अवसर पर विधानसभा लालकुआं क्षेत्र के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केक काटने जैसे कार्यक्रमों से हटकर मैराथन दौड़, स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, दिव्यांग राहत शिविर सहित विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जो विधानसभा क्षेत्र में अभी भी चर्चाओं का विषय बना हुआ है। आमतौर पर जन्मदिन केक काटकर या फिर अन्य तरीके से मनाया जाता है मगर लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के इतिहास में यह पहला मौका है कि किसी विधायक का जन्मदिन आम जनमानस की भावनाओं के अनुरूप मनाया गया हो। बताते चलें कि विधायक मोहन सिंह बिष्ट के जन्मदिन के अवसर पर जहां एक ओर बिंदुखत्ता क्षेत्र में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया तो वहीं लालकुआं स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को जूस एवं फल वितरित किए गए। वही हल्दूचौड़ में दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर का वितरण किया गया साथ ही निशुल्क नेत्र परीक्षण के अलावा रक्तदान शिविर एवं अन्य बीमारियों के निराकरण हेतु निशुल्क दवाइयों का भी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके अलावा लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के गौलापार एवं चोरगलिया क्षेत्र में भी इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए।