उत्तराखंड
(लालकुआं) परिवर्तन यात्रा में “संध्या डालाकोटी” ने दिखाया दम, सैकड़ों की संख्या में पहुंचे थे समर्थक
बीते दिवस लालकुआं में निकाली गयी कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी ने भी दमखम के साथ एंट्री की इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे जो बाइक एवं चार पहिया वाहनों से रैली के रूप में गौलापार से चलकर लालकुआं पहुंचे।
किच्छा से आ रही परिवर्तन यात्रा लालकुआं में प्रवेश करते ही अवंतिका कुंज देवी मंदिर लालकुआं की तरफ से संध्या डालाकोटी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ धमाकेदार एंट्री की, जिसे देखकर सभी आश्चर्यचकित रह गए। इस दौरान संध्या डालाकोटी ने कहा कि परिवर्तन यात्रा ऐतिहासिक रही क्योंकि कांग्रेस के तमाम बड़े पदाधिकारी से लेकर छोटे कार्यकर्ताओं ने एकजुटता का परिचय दिया।
उन्होंने कहा कि रैली को सफल बनाने के लिए हर एक कांग्रेसी को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना था इसी के तहत उन्होंने ही अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ परिवर्तन यात्रा में शिरकत की। उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनावों में परिवर्तन होना तय है और इसका आगाज परिवर्तन यात्रा के माध्यम से हो चुका है, 2022 में कांग्रेसी पुनः सत्ता में वापसी करेगी और बढ़ती महंगाई पर काबू पाने से लेकर क्षेत्रीय विकास के मुद्दे पर पार्टी गंभीरता से काम करेगी। इस दौरान उन्होंने डबल इंजन की सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया।