उत्तराखंड
(लालकुआं) वर्चस्व की जंग मतपेटियों में हुई कैद, 1336 में से पड़े कुल 1251 वोट।
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
लालकुआं। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव में वर्चस्व की जंग अब मतपेटियों में कैद हो चुकी है यहां, अंबेडकर पार्क में आयोजित प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के चुनावों में अध्यक्ष पद पर दीवान सिंह बिष्ट एवं अनूप भाटिया के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली तो वहीं महामंत्री पद पर सबसे अधिक प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जिनमें निवर्तमान महामंत्री दिनेश लोहनी के अलावा विनोद शर्मा, अंशु अग्रवाल, मुख्तयार अहमद, फाईम खान के बीच आपसी मुकाबला देखने को मिला तो वही वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर नरेश चौधरी और महेश भट्ट के बीच कड़ा मुकाबला है इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर नंदन सिंह राणा, राजन भाटिया एवम् वसीम रजा चुनाव मैदान में थे। उपसचिव पद की बात करें तो विनोद पांडे, रोहित पाण्डे और जुनैद खान के बीच मुकाबला है। कोषाध्यक्ष पद पर प्रकाश कुमार और शुभम शर्मा ने चुनाव में हाथ आजमाया। संगठन मंत्री के लिए किशन भट्ट और मतलीम खान ने चुनाव लड़ा वहीं प्रचार मंत्री पद पर रवि अनेजा और फैज खान चुनाव मैदान में डटे रहे। महिला उपाध्यक्ष पद पर गीता शर्मा और मीना रावत के बीच मुकाबला देखने को मिला तो वहीं महिला सचिव पद पर प्रिया मित्तल निर्विरोध चुनाव जीत चुकीं है। ऐसे में अब सभी प्रत्याशियों के भाग्य फैसला मतपेटियों में कैद हो चुका है और मतगणना के बाद सारी स्थिति स्पष्ट हो जायेगी।