उत्तराखंड
लालकुआं अपडेट। एक्शन में RPF, नो पार्किंग में खड़े वाहनों को किया सीज, कार्यवाही रहेगी जारी, इंस्पेक्टर तरुण वर्मा ने दी जानकारी:- देखें रिपोर्ट
आज शनिवार को आरपीएफ लालकुआं प्रभारी निरीक्षक तरूण वर्मा के दिशा निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल लालकुआं तथा क्राइम टीम इज्जत नगर द्वारा नो पार्किंग एरिया में अवैध रूप से वाहन खड़ा करने बाबत दस वाहन चालकों तथा उनके वाहनों को जप्त किया गया तथा उनके विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट लालकुआं पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। संबंधित चालकों को वर्तमान में जमानत पर रिहा किया गया है जो रेलवे कोर्ट हल्द्वानी जाकर अपना जुर्माना देने के उपरांत अपने मामले का निस्तारण करायेंगे। वर्तमान में सभी वाहन चालकों के वाहन रेलवे सुरक्षा बल लालकुआं पर सीज हैं।
टीम में शामिल रहे ये:-
- उप निरीक्षक नारायण सिंह
- हेड कांस्टेबल वेद प्रकाश
- हेड कांस्टेबल दिनेश राणा
- कांस्टेबल वीरेंद्र राणा
- कांस्टेबल वीर सिंह
6.उप निरीक्षक रामविलास
7.कांस्टेबल सुमेर सिंह। जप्त गाड़ियों में
Innova, ertiga, Alto, shift dzire, Tavera, wagnor आदि गाड़ियां थी|
अभियान आगे भी जारी रहेगा।