उत्तराखंड
हल्द्वानी ब्रेकिंग। हाथीखाल क्षेत्र में गुलदार दिखाई देने की सूचना से मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम तैनात
हल्द्वानी। आज दिनांक 24/7/2024 को हाथीखाल निवासी राम प्रकाश शर्मा द्वारा सूचना दी गयी कि एक गुलदार अपने बच्चों के साथ मक्के के काम कर रहे मजदूर द्वारा खेत में देखा गया।
सूचना के क्रम में प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग के निर्देश पर उप प्रभागीय वनाधिकारी गौला, वन क्षेत्राधिकारी गौला रेस्क्यू टीम एवं रेस्क्यू वाहन के साथ मौके पर तत्काल पहुंच गए।
मौके पर ड्रोन द्वारा खेत की गहन जांच करने पर गुलदार व उसके बच्चे होने का कोई भी साक्ष्य नहीं मिला गुलदार के पंजों के निशान भी नही दिखाई दिए।
खेत के पास ही कुछ दूरी पर एक कबर बिज्जू (सिवेट) परिलक्षित होने की पुष्टि हुई तथा घर के पास बिल्ली के बच्चे दिखाई दिये। प्रभागीय वनाधिकारी के आदेश के क्रम में क्षेत्र में किसी भी तरह की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए मानव वन्य जीव संघर्ष की रोकथाम हेतु वन कर्मियों को तैनात किया गया है तथा क्षेत्र में निगरानी रखी जा रही है l
स्रोत:- मीडिया प्रभारी उत्तराखंड फॉरेस्ट