उत्तराखंड
हल्द्वानी। वरिष्ठ कांग्रेसी इंदर पाल आर्य के नेतृत्व में नेता प्रतिपक्ष से मिले बागजाला निवासी, लगाई गुहार, देखें रिपोर्ट:-
हल्द्वानी। गौलापार के बागजाला निवासियों ने अपने आशियाने को बचाने के लिए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से गुहार लगाई है। बताते चलें कि बागजाला निवासी कांग्रेस एससी विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदर पाल आर्य के नेतृत्व में बागजाला क्षेत्र के निवासियों ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपनी समस्याओं से नेता प्रतिपक्ष कोई अवगत कराते हुए कहा कि सरकार उनके आशियाने को उजाड़ने का काम कर रही है। फरियाद लगाते हुए क्षेत्रवासियों ने कहा कि वर्ष 1978 में वन विभाग द्वारा पट्टे आवंटित किये गए थे जिसे अब क्षेत्रवासी नवीनीकरण व मालिकाना हक दिए जाने की मांग कर रहे हैं। जो सरकारी मशीनरी की उदासीनता के चलते वर्ष 2008 में नवीनीकृत भी नहीं हो पाए जिसकी वजह से सरकारी मशीनरी ने बीती 2 मार्च को गरीब पिछड़े और दलित वर्ग के आठ मकान बुलडोजर से ढहा दिए। अब अन्य लोगों को भी डर है कि उनके घर पर भी कहीं बुलडोजर ना चल जाए। वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने जन समस्याओं को सुनते हुए सरकार द्वारा किए गए इस कृत्य की घोर निंदा की है और क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया है कि आगे से किसी का घर नहीं तोड़ने दिया जाएगा। वह जल्द ही इस मामले में मुख्यमंत्री से बात करेंगे। इस दौरान मुख्य रूप से बागजाला निवासी कैलाश चंद्र, विपिन राज, राजेंद्र प्रसाद, जगदीश आर्य, हरिश्चंद्र, मनीराम, गोविंद प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, चंदन प्रकाश ,मोहन राम, दया किशन सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।