उत्तराखंड
हल्द्वानी मेयर गजराज बिष्ट पहुंचे हल्दूचौड़, समाजसेवी शुभम अंडोला से की मुलाकात
हल्द्वानी मेयर गजराज बिष्ट पहुंचे हल्दूचौड़, समाजसेवी शुभम अंडोला से की मुलाकात
लालकुआं/हल्दूचौड़
हल्द्वानी मेयर गजराज बिष्ट हल्दूचौड़ पहुंचे और यहां उन्होंने समाजसेवी शुभम अंडोला के कार्यालय पहुंचकर उनसे मुलाकात की, वहीं शुभम अंडोला ने श्री बिष्ट को स्मृति चिन्ह देकर सपरिवार उनका स्वागत किया इस दौरान भारतीय जनता किसान मोर्चा की जिला अध्यक्ष संदीप कुकसाल भी उनके साथ मौजूद रहे।

मेयर बनने के बाद गजराज बिष्ट पहली बार हल्दूचौड़ पहुंचे थे। समाज सेवी शुभम अंडोला ने गजराज बिष्ट को हल्द्वानी का मेयर बनने पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि उनकी बदौलत ही आज हल्द्वानी अपने मूल स्वरूप में वापस लौट रहा है।

उन्होंने अतिक्रमण के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया है, साथ ही नगर की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए वह दिन-रात कर्मठता के साथ जुटे हुए हैं। हल्द्वानी कुमाऊं का प्रवेश द्वार के रूप में माना जाने वाला एक बड़ा शहर है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और हल्द्वानी के मेयर गजराज बिष्ट की सक्रिय कार्यशैली की बदौलत आज हल्द्वानी नई ऊंचाइयों को छू रहा है और विकास कार्यों के नए आयाम भी स्थापित किया जा रहे हैं इतना ही नहीं उनके कार्यकाल में हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेलों का सफल आयोजन भी किया गया था जो एक सराहनीय कार्य था। इधर हल्द्वानी मेयर गजराज बिष्ट ने सामाजिक क्षेत्र से लेकर गरीबों और जरूरतमंदों के लिए बेहतर कार्य करने पर शुभम अंडोला को भी शुभकामनाएं दीं।

