Connect with us
Ad

उत्तराखंड

हल्द्वानी (नैनीताल) धनतेरस एवं दीपावली पर्व के दौरान हल्द्वानी शहर का यातायात डायवर्जन प्लान एवं पार्किंग व्यवस्था का देखें अपडेट:-

✅ धनतेरस एवं दीपावली पर्व-2025 के दौरान हल्द्वानी शहर का यातायात / डायवर्जन प्लान एवं पार्किंग व्यवस्था

नोट- यह डायवर्जन प्लान दिनांक-18.10.2025 से 20.10.2025 तक प्रति दिवस प्रातः 09:00 बजे से 22:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।

◼️दिनांक 18.10.2025 से 20.10.2025 तक प्रति दिवस समय प्रातः 09:00 बजे से 22:00 बजे तक शहर क्षेत्र हल्द्वानी में समस्त प्रकार के (छोटे, बड़े) माल वाहक वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा एवं अति आवश्यक सेवा से सम्बन्धित (जैसे दूध, तेल, गैस, सब्जी आदि) छोटे / बड़े वाहन भी अपने आवागमन के दौरान बाईपास मार्गों का प्रयोग करेंगे।

✅ रोडवेज/सिटी/सिडकुल/वॉल्वो की बसों का डायवर्जन

◼️रामपुर रोड से आने वाली समस्त रोडवेज / सिटी / सिडकुल की बसें टीपी नगर तिराहा से डायवर्ट होकर होंडा शोरूम तिराहा होते हुए तीनपानी गौलापार तिराहा से गौला रोड होते हुए नारीमन तिराहा काठगोदाम से तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज स्टेशन तक आ सकेंगी।

◼️बरेली रोड से आने वाली समस्त रोडवेज / सिटी/सिडकुल की बसें तीनपानी फ्लाईओवर से डायवर्ट होकर गौलापार रोड होते हुए नारीमन तिराहा काठगोदाम से तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज स्टेशन तक आ सकेंगी।

◼️कालाढूंगी रोड से आने वाली समस्त रोडवेज/सिटी/सिडकुल की बसें ऊँचापुल चौराहा / लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की चौराहा होते हुए हाईडिल तिराहा से तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज स्टेशन तक आ सकेंगी।

◼️पर्वतीय क्षेत्र / काठगोदाम क्षेत्र से आने वाली समस्त रोडवेज एवं केमू की बसें नैनीताल रोड से सीधे तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज/केमू स्टेशन तक आ सकेंगी एवं अन्य सिटी / सिडकुल की बसें कॉलटैक्स तिराहा / हाईडिल तिराहा से पनचक्की चौराहा होते हुए चम्बल पुल से ऊँचापुल / लालडॉट रोड का प्रयोग करेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल के निर्देश पर जुए के अड्डे पर सर्जिकल स्ट्राइक, 12 जुआरी गिरफ्तार, ₹6.67 लाख से अधिक नगद बरामद, देखें रिपोर्ट:-"

◼️रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से रामपुर रोड/बरेली रोड को जाने वाली समस्त रोडवेज की बसें रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए तिकोनिया चौराहा से नारीमन तिराहा काठगोदाम होते हुए गौलापार रोड को प्रयोग कर अपने गन्तब्य को जायेंगे।

◼️रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढुंगी रोड को जाने वाली समस्त रोडवेज बसें रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए तिकोनिया चौराहा से हाईडिल तिराहा होते हुए पनचक्की चौराहा से चम्बल पुल होते हुए ऊँचापुल / लालडॉट तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगी।

◼️रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाली रोडवेज / केमू की बसें रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल रोड से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

◼️शहर हल्द्वानी से दिल्ली/अन्य स्थानों को संचालित होने वाली वॉल्वो बसें भी अपने आवागमन के दौरान गौलापार रोड का प्रयोग करेंगे। रामपुर रोड /बरेली रोड से आते समय वॉल्वो बसें तीनपानी से गौलापार रोड होते हुए नारीमन तिराहा से काठगोदाम तक आ सकेंगे और हल्द्वानी से जाने वाली वॉल्वो बसें काठगोदाम से नारीमन तिराहा से गौलापार रोड का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जाएंगे।

◼️टीपीनगर तिराहा रामपुर रोड, होंडा शोरूम तिराहा बरेली रोड, लालडॉट तिराहा कालाढुंगी रोड से शहर हल्द्वानी की ओर समस्त रोडवेज / सिटी/सिडकुल /वॉल्वो की बसों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

✅ छोटे वाहनों का डायवर्जन

◼️बरेली रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त छोटे वाहन तीनपानी फ्लाईओवर से डायवर्ट होकर गौलापार रोड का प्रयोग कर नारीमन तिराहा काठगोदाम से अपने गन्तब्य को जायेंगे एवं शेष छोटे वाहन गाँधी इण्टर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर एफ०टी०आई० तिराहा से आई०टी०आई० तिराहा होते हुए मुखानी चौराहा /अटल रोड तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज़:- जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल में पदभार ग्रहण करने के बाद की पत्रकारों से वार्ता, देखें ये खास रिपोर्ट:-

◼️रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त छोटे वाहन आई०टी०आई० तिराहा से डायवर्ट होकर मुखानी चौराहा / अटल रोड तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

◼️कालाढूंगी रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोट वाहन ऊँचापुल चौराहा / लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा होते हुए हाईडिल तिराहा / कॉलटैक्स तिराहा से नारीगन तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेगें एवं शेष छोटे वाहन मुखानी चौराहा / अटल रोड तिराहा से डायवर्ट होकर अपने गन्तब्य को जायेंगे।

◼️पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले एवं बरेली रोड/रामपुर रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे वाहन नारीमन तिराहा काठगोदाम से गौलापार रोड होते हुए तीनपानी से अपने गंतव्य को जाएंगे एवं कालाढुंगी रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे वाहन कॉलटैक्स तिराहा / हाईडिल तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा से चम्बल पुल से चौफला चौराहा होते हुए ऊँचापुल चौराहा से कालाढुंगी रोड की ओर जायेंगे।

✅ ◼️काठगोदाम क्षेत्र से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त छोटे वाहन-

▪️महारानी होटल तिराहा से डायवर्ट होकर कुल्यालपुरा चौराहा से पानी की टंकी होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

▪️नैनीताल बैंक तिराहा से डायवर्ट होकर अर्बन बैंक तिराहा होते हुए जेल रोड तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में किया 215 फिट ऊंचे तिरंगे का लोकार्पण, देखें रिपोर्ट:-

✅ प्रवेश वर्जित स्थान-

◼️किसी भी प्रकार के छोटे-बड़े एवं दुपहिया वाहन मंगल पडाव, सिन्धी चौराहा, सिटी चौराहा, कालाढूंगी चौराहा, ओके होटल चौराहा व ताज चौराहा से बाजार क्षेत्र के अन्दर प्रवेश नहीं करेंगे।

✅ पार्किंग व्यवस्था-

◼️नैनीताल रोड/कालाढूंगी रोड से आने वाले दुपहिया वाहन हल्द्वानी मिनी स्टेडियम रोड के बायी ओर अपने वाहन पार्क करेंगे।

◼️नैनीताल रोड तथा रेलवे बाजार से मुख्य बाजार को जाने वाले समस्त वाहन रामलीला मैदान हल्द्वानी व रेलवे स्टेशन हल्द्वानी में अपने वाहन पार्क करेंगे।

◼️कालाढुंगी रोड से आने वाले समस्त वाहन पर्वतीय उत्थान मंच हीरानगर में अपने वाहन पार्क करेंगे।

◼️बरेली रोड से आने वाले समस्त वाहन लक्ष्मी शिशु मंन्दिर (मंगलपडाव) में पार्क करेंगे।

◼️रामपुर रोड से आने वाले समस्त वाहन एच०एन० इन्टर कॉलेज मैदान में अपने वाहन पार्क करेंगे।

◼️बाजार के समस्त व्यवसायी सरस बाजार पार्किंग व सिन्धी स्वीट्स के पास मैजिक स्टैण्ड की पार्किंग में अपने वाहनों को पार्क करेंगे।

✅ ऑटो / मैजिक स्टैण्ड (दिनांक-18.10.2025 से 20.10.2025 तक प्रति दिवस)

◼️ कालाढुंगी चौराहा तथा भोलानाथ टैम्पू/ई-रिक्शा स्टैण्ड जेल रोड तिराहा से संचालित किये जायेंगे।

◼️ओके होटल के दोनों ऑटो स्टैण्ड बर्फ वाली गली से संचालित किये जायेंगे।

◼️सिन्धी स्वीट्स मैजिक स्टैण्ड तथा सरगम ऑटो स्टैण्ड, एच०एन० इन्टर कॉलेज रामपुर रोड से संचालित किये जायेंगे।

◼️मंगलपडाव के दोनों ऑटो स्टैण्ड, विक्रम, मैजिक स्टैण्ड लक्ष्मी शिशु मन्दिर से आगे रोड के बायी ओर खड़े रहेंगे व वहीं से संचालित किये जायेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823