उत्तराखंड
Haldwani News. गौला पुल पर आवागमन सुचारू कराने को लेकर विपक्ष सक्रिय भूमिका में:- इन्दर पाल आर्या
लालकुआं न्यूज़। गौला पुल में जल्द आवागमन सुचारू को लेकर विपक्ष दिखा सक्रिय
गौला नदी में आई बाढ़ के बाद क्षतिग्रस्त हुए गौला पुल को जल्द से जल्द सुचारु करवाने को लेकर विपक्ष खासा सक्रिय दिखाई दिया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता इन्दर पाल आर्य द्वारा अधिकारियों से लगातार मुलाकात की जाती रही और ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द गौला नदी के पुल को आवागमन सुचारु करवाने के लिए अधिकारियों से वार्ता की गई।
गौला नदी के क्षतिग्रस्त पुल का आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों ने निरीक्षण किया और आवागमन के लिए वैकल्पिक रास्ता बनाकर सुचारु करवाने को लेकर पोकलैंड से लेकर जेसीबी मशीन है लगाई गई हैं जिसका कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।
इन्दर पाल आर्य ने बताया कि विपक्ष लगातार मजबूत भूमिका में है और जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर लगातार सक्रिय है इसी क्रम में गौला नदी के पुल पर वैकल्पिक रास्ता बनाकर आवागमन सुचारू करने को लेकर लगातार अधिकारियों से वार्ता की गई जिसका परिणाम अब सामने आने लगा है और वैकल्पिक रास्ता बनाने को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है।