Connect with us

उत्तराखंड

Haldwani News: वाल्मीकि जयंती पर हल्द्वानी में रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, देखें ये जरूरी खबर

बाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा के दौरान हल्द्वानी शहर का यातायात / डायवर्जन प्लान दिनांक-17.10.2024

नोट- यह डायवर्जन प्लान दिनांक-17.10.2024 को शोभा यात्रा प्रारंभ होने से शोभा यात्रा की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।

👉 रोडवेज बसों एवं अन्य बसों का डायवर्जन

◼️रामपुर रोड से आने वाली समस्त रोडवेज / सिटी/ सिडकुल की बसें जब शोभा यात्रा सिंधी चौराहा से रोडवेज तिराहा के मध्य रहेगी तब टीपी नगर तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी तिराहा से गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा काठगोदाम से तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज तक आ सकेंगी।

◼️बरेली रोड से आने वाली समस्त बसें जब शोभा यात्रा लक्ष्मी शिशु मंदिर से रोडवेज तिराहा के मध्य रहेगी तब तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा काठगोदाम से तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज तक आ सकेंगी।

◼️कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाली समस्त बसें जब शोभा यात्रा कालाढूंगी तिराहा से एस०डी०एम० कोर्ट तिराहा के मध्य रहेगी तब लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा से हाईडिल/कॉलटैक्स तिराहा से तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज तक आ सकेंगी।

◼️रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बरेली रोड/रामपुर रोड/कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली समस्त बसें रोडवेज पश्चिमी गेट से अपने गन्तब्य को जायेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं भाजपा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में मिष्ठान वितरित, क्योंकि:- प्रताप बिष्ट बने पुनः जिलाध्यक्ष, देखें रिपोर्ट:-

◼️रोडवेज स्टेशन से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाली समस्त बसें रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए तिकोनिया चौराहा से नैनीताल रोड होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगी।
जब शोभा यात्रा एस०डी०एम० कोर्ट तिराहा से प्रेम टाकीज तिराहा के मध्य रहेगी तब रोडवेज पश्चिमी गेट से नैनीताल रोड होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगी।

👉 छोटे वाहनों का डायवर्जन

◼️बरेली रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गोला बाईपास से नारीमन तिराहा काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा तथा शेष छोटे वाहन जब शोभा यात्रा लक्ष्मी शिशु मंदिर से एसडीएम कोर्ट तिराहा व डिग्री कॉलेज से वाल्मीकि पार्क के मध्य रहेगी तब गाँधी इण्टर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर एफ०टी०आई० तिराहा से आई०टी०आई० तिराहा होते हुए मुखानी चौराहा / नवाबी रोड तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

◼️ रामपुर रोड से आने वाले समस्त छोटे वाहन जब शोभा यात्रा सिंधी चौराहा से एस०डी०एम० कोर्ट तिराहा व डिग्री कॉलेज से वाल्मीकि पार्क के मध्य रहेगी तब आई०टी०आई० तिराहा से डायवर्ट होकर मुखानी चौराहा/नवाबी रोड तिराहा होते हुए होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल ने हल्द्वानी में हुए गोलीकांड का 24 घण्टे के भीतर किया खुलासा, आरोपित गिरफ्तार

◼️ कालाढूंगी रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहन ऊँचापुल तिराहा / लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की होते हुए हाईडिल तिराहा / कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेगें व शेष छोटे वाहन जब शोभा यात्रा कालाढुंगी तिराहा से एस०डी०एम० कोर्ट तिराहा व डिग्री कॉलेज से बाल्मीकि पार्क के मध्य रहेगी तब मुखानी चौराहा / नवाबी रोड तिराहा से डायवर्ट होकर अपने गन्तब्य को जायेंगे।

◼️ पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले एवं बरेली रोड/ रामपुर रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे वाहन नारीमन तिराहा काठगोदाम से गोला बाईपास होते हुए तीनपानी बरेली रोड की ओर जायेंगे एवं कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे वाहन कॉलटैक्स तिराहा / हाईडिल तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा से चम्बल पुल से चौफला चौराहा होते हुए ऊँचापुल चौराहा से कालाढूंगी रोड की ओर जायेंगे।

◼️नैनीताल रोड काठगोदाम से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त वाहन-


▪️जब शोभा यात्रा लक्ष्मी शिशु मंदिर से एस०डी०एम० कोर्ट तिराहा के मध्य रहेगी तब समस्त छोटे वाहन कॉलटैक्स /हाईडिल /महारानी होटल तिराहा से डायवर्ट होकर कुल्यालपुरा तिराहा से पानी की टंकी तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय "रोहित" दुम्का द्वारा किया गया मिष्ठान वितरण, ये रही वजह

▪️ शोभायात्रा एसडीएम कट से प्रेम टॉकीज को जाएगी तब मुख्य मार्ग पूरा सामान्य किया जाएगा।

▪️जब शोभा यात्रा रेलवे क्रासिंग गोल्चा कम्पाउण्ड से राजपुरा होते हुए तिकोनिया के मध्य रहेगी तब रेलवे क्रासिंग गोल्चा कम्पाउण्ड से राजपुरा की ओर व तिकोनिया चौराहा से राजपुरा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

◼️जब शोभा यात्रा तिकोनिया से कैनाल रोड होते हुए कुल्यालपुरा चौराहा के मध्य रहेगी तब तिकोनिया चौराहा से कुल्यालपुरा चौराहा व कल्यालपुरा चौराहा से तिकोनिया चौराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

◼️जब शोभा यात्रा डिग्री कॉलेज तिराहा होते हुए मुख्य मार्ग में प्रवेश कर भगवान वाल्मीकि पार्क के मध्य रहेगी तब तिकोनिया से डिग्री कॉलेज की ओर आने वाले वाहन तिकोनिया से कैनाल रोड होते हुए कुल्यालपुरा चौराहा से सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

◼️ जब शोभा यात्रा मुख्य मार्ग को क्रॉस कर रही होगी तब मुख्य मार्ग में यातायात दोनों तरफ रोका जाएगा।

स्रोत:- नैनीताल पुलिस (फेसबुक पेज)

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823