उत्तराखंड
हल्द्वानी। कैंची मेले को लेकर CM ने की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश, देखें रिपोर्ट:-
हल्द्वानी।
कैंचीधाम में 15 जून को होने वाले मेले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तैयारियों को परखा। सोमवार को उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डीआईजी व एसएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने डीआईजी योगेंद्र सिंह रावतऔर एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की संभावना है। इसलिए सभी इंतजाम कर लें। ताकि श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो। इसके अलावा मंदिर तक जाने के लिए यातायात प्लान व अन्य तैयारियां पूरी कर लें।
डीआईजी ने बताया कि 15 जून को गरमपानी से भीमताल तक का क्षेत्र सात सेक्टर में विभाजित किया जाएगा। लगभग 300 वाहन शटल सेवा के लिए लगाए जाएंगे। 14 व 15 जून को भीमताल से कैंचीधाम की ओर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। बैठक में एसपी हरबंश सिंह, सीओ सुमित पांडेय समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा और मानसखंड योजना के संबंध में वीसी के माध्यम से बैठक ली। एनआईसी सभागार से कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने वीसी में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि बीते वीकेंड में करीब 25 हजार से अधिक लोग कैंची धाम में दर्शन करने पहुंच चुके हैं। बताया कि कैंचीधाम कुमाऊं आयुक्त के आसपास छोटी-छोटी पार्किंग बनाने की आवश्यकता है। आयुक्त ने बताया कि चारधाम के लिए कई भक्त नैनीताल जिले से होते हुए गुजरते हैं। उन्होंने चौखुटिया- गैरसैंण में होम स्टे, रैनबसेरा व्यवस्था कराने की बात कही है।
रिपोर्ट:- im