उत्तराखंड
हल्द्वानी हिंसा अपडेट। अब्दुल मलिक नहीं “राजा साहब” कहिये, जाने हैरान कर देने वाली वजह
हल्द्वानी हिंसा अपडेट। अब्दुल मलिक नहीं राजा साहब कहिये, जाने हैरान कर देने वाली वजह
हल्द्वानी (नैनीताल) हल्द्वानी के बनभूलपुरा देंगे का मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक भले ही पुलिस की पहुंच से बाहर है मगर पुलिस उसकी तलाश में दिल्ली सहित कई राज्यों में कार्यवाही की शुरुआत कर चुकी है वनभूलपुरा स्थित उसका घर की भी कुर्की कर दी गई है। अब्दुल मलिक के घर की कुर्की के दौरान पता चला कि उसकी रईसी के ठाठबाट राजा और महाराजाओं से काम नहीं और उसका घर भी किसी महल से कम नहीं दिखाई दिया।
भले ही हिंसा में पांच लोगों की जान चली गई हो मगर हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के महल रूपी इस मकान में तमाम सुख सुविधाओं के साथ वह ऐशो-आराम कर रहा था मलिक का यह मकान काफी पुराना बताया जा रहा है। कुर्की के दौरान आरामदायक सोफे, एसी, फ्रिज, सोना, आचांदी और नगदी इतनी दौलत और सामान का पुलिस के लिए भी हिसाब लगाना मुश्किल हो गया।
बताते चलें कि कभी खानाबदोश की जिंदगी जी रहे अब्दुल मलिक के परिवार की गिनती आज कुमाऊं के सबसे समृद्ध और प्रभावशाली लोगों में भी होती है सूत्रों की माने तो अब्दुल मलिक ने अपना साम्राज्य दिल्ली, यूपी और हरियाणा तक फैलाया हुआ है पुलिस को शक है कि उसके पास बड़ी मात्रा में बेनामी संपत्ति भी हो सकती है।
फिलहाल पुलिस अब्दुल मलिक और उसके बेटे की तलाश में जुटी हुई है और कई वांटेड लोगों की लिस्ट भी पुलिस ने जारी की है। फिलहाल अब्दुल मलिक और उसकी बेटे की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है और कोर्ट के आदेश के बाद संपत्ति कुर्क करने के साथ ही पुलिस ने मलिक की बेनामी संपत्ति का भी चिन्हीकरण शुरू कर दिया है।