उत्तराखंड
हल्द्वानी/लालकुआं। एससी समाज के लोगों पर हो रहे अत्याचार को लेकर कांग्रेसी नेता इन्दर पाल आर्या ने सरकार पर साधा निशाना, देखें रिपोर्ट और वीडियो
लालकुआं/हल्द्वानी
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
उत्तराखंड के जनपद चमोली में स्थित गोपेश्वर में एक अनुसूचित जाति के व्यक्ति का सामाजिक बहिष्कार करने को लेकर राजनीति गरमा गई है तो वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं कांग्रेस एस सी विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष इन्दर पाल आर्य ने वीडियो शेयर करके इस घटना की निंदा करते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में एससी समाज के लोगों के ऊपर बड़े पैमाने पर अत्याचार हो रहा है इसे तत्काल सरकार और प्रशासन को रोकना चाहिए। उन्होंने गोपेश्वर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि इस पूरे प्रकरण में सरकार और प्रशासन को आवश्यक कार्यवाही करनी चहियर। बताते चलें कि गोपेश्वर में एक व्यक्ति द्वारा धार्मिक कार्यक्रम में रात भर ढोल ना बजाने पर उसका सामाजिक बहिष्कार कर दिया था साथ ही स्थानीय लोगों ने उसे पर ₹5000 का जुर्माना भी लगाया इसके बाद से क्षेत्र के अनुसूचित जाति के लोगों में रोष व्याप्त है हालांकि काफी विरोध के बाद 28 लोगों पर अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं इन्दर पाल आर्य ने भी पूरे प्रकरण पर आवश्यक जांच सहित कार्यवाही की मांग की है।