उत्तराखंड
हरिद्वार :-पितृ अमावस्या पर तर्पण करने गए श्रद्धालु की अचानक गंगा घाट पर गिरने से मौत , मृतक की पहचान में जुटी पुलिस
हरिद्वार :पितृ अमावस्या पर तर्पण करने के लिए गंगा घाट पर पहुंचे श्रद्धालु की घाट पर ही मौत हो गई। हालांकि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पहचान कराने के लिए पुलिस जुटी हुई है। बता दें कि आज पितृपक्ष का आखिरी दिन है। पितृपक्ष की समाप्ति पर शनिवार को बड़ी संख्या में लोग अपने पितरों का तर्पण करने धर्मनगरी पहुंचे हैं।
गऊघाट पर अचेत होकर गिरा श्रद्धालु, मची अफरातफरी
हरिद्वार में हर की पैड़ी समेत आसपास के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। इसी बीच गऊघाट पर एक श्रद्धालु अचेत होकर गिर पड़ा, जिससे श्रद्धालुओं में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटाई लेकिन तब तक श्रद्धालु दम तोड़ चुका था। श्रद्धालु के पास मोबाइल या पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिला है।
होटल व धर्मशालाओं में मृतक की जानकारी जुटाने में लगी पुलिस
माना जा रहा है कि वह हर की पैड़ी के आसपास ही किसी होटल में ठहरा होगा और अपने कपड़े, मोबाइल आदि सामान वहां रखकर स्नान के लिए हर की पैड़ी आया था। फिलहाल शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। होटल व धर्मशालाओं में श्रद्धालु के बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया जा रहा है।
हार्ट अटैक से मौत होने की संभावना
शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि शिनाख्त के बाद श्रद्धालु के स्वजनों को सूचना दी जाएगी। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हो पाएगा लेकिन प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
स्रोत इंटरनेट मीडिया