Connect with us

उत्तराखंड

(दुःखद) पति ने पत्नी का सिर पटक-पटक कर उतारा मौत के घाट, फिर शव को रसोई में ले जाकर किया ये क्रूर काम

अल्मोड़ा जनपद में दिल दहलाने वाला एक मामला सामने आया है यहां एक युवक कृष्णा ने अपनी पत्नी का दीवार में सिर पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया फिलहाल बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दीनापानी से लगे मटेना गांव का है जहां कृष्णा ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी वारदात को दुर्घटना दिखाने के मकसद से उसने रसोई घर में पत्नी के शव को ले जाकर आग के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  Lalkuan News: तहसील लालकुआं के स्टांप विक्रेता, नोटरी/वकील, अरायजनवीस गए कार्य बहिष्कार पर, ये रही वजह

दोनों की 4 माह की दुधमुंही बेटी भी है जिसे बाल कल्याण केंद्र सुपुर्द किया गया है। जिला मुख्यालय से लगभग 14 किलोमीटर दूर हवालबाग ब्लॉक के मटेना गांव में रहने वाला कृष्णा उर्फ किशनलाल दिल्ली में टैक्सी ड्राइवर के तौर पर काम करता था मगर कोरोना की वजह से वह बेरोजगार हो गया था और वापस गांव लौट कर मजदूरी करके जीवन यापन कर रहा था। पुलिस के मुताबिक उसकी क्षेत्र की है एक अन्य युवक के साथ शराब पीकर कहासुनी हो गई थी मामला बिगड़ ना जाए इसको ध्यान में रखते हुए कृष्णा की पत्नी ने मामले को समझा-बुझाकर शांत करने की कोशिश की मगर उसका पति कृष्णा उससे ही बदतमीजी करते हुए झगड़ना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  Champawat News: गहरी खाई में गिरी जा गिरी गौमाता, और फिर जान जोखिम में डालकर इस टीम ने........

आपा खो चुके कृष्णा ने अपनी पत्नी शोभा के बाल पकड़कर दीवार पर पटकना शुरू कर दिया जिससे उसकी के मौके पर ही मौत हो गई वहीं सूचना मिलते ही एसएसआई अम्बीराम मौके पर पहुंचे और उसने मृतका के पिता किशनराम निवासी- बनमस्वाल की तहरीर पर उसे गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस अग्रिम कानूनी कार्यवाही कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  BJP Breaking: नैनीताल जिले में मंडल अध्यक्षों की हुई घोषणा, लालकुआं से इन्हें बनाया गया अध्यक्ष

इधर एसएसपी अल्मोड़ा पंकज भट्ट ने बताया है कि पत्नी को पीट-पीटकर हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया है और वह शराब के नशे में था दोनों की यह दूसरी शादी थी। 4 माह की दुधमुंही बच्ची को भी बाल कल्याण केंद्र सुपुर्द किया है एवं कार्रवाई जारी है।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823