Connect with us

उत्तराखंड

Haldwani Breaking: अगर पढ़ लेंगे ये पूरी खबर तो 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन अवसर पर नहीं होगी कोई परेशानी, देखें रिपोर्ट:-

14 फरवरी 2025 को 38वें राष्ट्रीय खेल के समापन कार्यक्रम के सकुशल आयोजन हेतु एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

चप्पे-चप्पे पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर, सघन चैकिंग अभियान जारी

   *38वें राष्ट्रीय खेल के समापन कार्यक्रम में मा0 केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी की गरिमामयी उपस्थिति* के मद्देनजर *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है।*








 जनपद पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्रों में *संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश, होटल, ढाबों, सार्वजनिक स्थानों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, रोडवेज/बस/टैक्सी/टैम्पों आदि स्थानों में लगातार सघन चैकिंग* अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। *बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही* की जा रही है। *जिले बम निरोधी दस्ते तथा डॉग स्क्वॉड की टीमें लगातार अर्लट मोड* में कार्य कर रही हैं। 

समापन कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था हेतु जनपद/ अर्न्तजनपदीय पुलिस बल की तैनाती की गयी है।

आईपीएस-08, अपर पुलिस अधीक्षक 14, पुलिस उपाधीक्षक 32, निरीक्षक- 68, उ0नि0/अपर उ0नि0- 230, हे0का0/ कानि0- 1014, पीएसी- 04 कम्पनी 02 प्लाटून, CAPF- 04 कम्पनी, BDS टीम- 05, CPU हॉक- 15, हो0गा0- 150


इसके अतिरिक्त जनता की सुविधा हेतु हल्द्वानी शहर में सुव्यवस्थित आवागमन हेतु एक प्रभावी यातायात डार्यवर्जन प्लान, शटल सेवा व्यवस्थापन, वाहनों हेतु पार्किग व्यवस्था की गयी है साथ ही समापन समारोह में सम्मिलित होने हेतु निर्धारित पास लेकर जाना अनिवार्य है।

38वें राष्ट्रीय खेल के समापन के दौरान असुविधा से बचने हेतु नियमों का पालन करें-

1- पास की व्यवस्था- प्रशासन द्वारा एसडीएम कार्यालय से पास जारी किए जा रहे हैं। कृपया अपनी पहचान के अनुसार पास प्राप्त करें। निर्धारित पास धारकों को ही प्रवेश दिया जाएगा।


2. पार्किंग और प्रवेश- निर्धारित स्थानों पर ही वाहन पार्क करें। निर्धारित प्रवेश द्वार से प्रवेश की अनुमति होगी।
3. सुरक्षा के नियम- आयोजन स्थल पर सुरक्षा जांच के लिए प्रशासन/पुलिस का सहयोग करें।
4. आम जनमानस के लिए सुविधा- जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थानों पर खेल समापन के समारोह का लाइव प्रसारण किया जा रहा है। आप इन स्थानों से भी खेल समापन समारोह का आनंद ले सकते हैं, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Breaking: जिला सूचना अधिकारियों के हुए ट्रांसफर, नैनीताल में इन्हें मिली जिम्मेदारी


किसी भी संदिग्ध की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 9412087770 में दें। भ्रामक सूचना देने पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।

*नैनीताल पुलिस की आप सभी से अपील है नियमों का पालन कर पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, ताकि यह आयोजन सभी के लिए सुरक्षित और आनंददायक हो।*

38 वे राष्ट्रीय खेलों के समापन कार्यक्रम के दौरान हल्द्वानी शहर का यह रहेगा यातायात / डायवर्जन प्लान

नोट- दिनांक 14.02.2025 को समय प्रातः 07:00 बजे से सम्पूर्ण हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

छोटे वाहनों का डायवर्जन

यह डाइवर्जन समय:–12.00 बजे से वी०वी०आई०पी० कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रहेगा

▪️ बरेली रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त छोटे वाहन मोतीनगर तिराहा / डिबेर कट तिराहा से डायवर्ट होकर गन्ना सेंटर होते हुए पंचायतघर तिराहा से आर०टी०ओ० रोड होते हुए हनुमान मंदिर से वाया कालाढूंगी होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे व अन्य वाहन गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर एफ०टी०आई० तिराहा होते हुए आई०टी०आई० तिराहा से कैंसर अस्पताल तिराहा होते हुए कियाशाला तिराहा से मुखानी चौराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

▪️रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन पंचायतघर तिराहा / देवलचौड तिराहा से डायवर्ट होकर आर०टी०ओ० रोड होते हुए हनुमान मंदिर से वाया कालाढुंगी होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे व अन्य वाहन आई०टी०आई० तिराहा से डायवर्ट होकर कैंसर अस्पताल तिराहा से कियाशाला तिराहा होते हुए मुखानी चौराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

▪️चोरगलिया रोड से हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन कुँवरपुर तिराहा से डायवर्ट होकर गौलापुल से पहले गौला नदी कच्चा रास्ता होते हुए आरटीओ फिटनेस सेंटर के सामने मुख्य हाईवे से बांये तीनपानी पलईओवर होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे

यह भी पढ़ें 👉  Lakhan/Haldwani Breaking: खाती और बिष्ट सहित 31 लोग हुए भाजपा से निष्कासित, देखें लिस्ट

▪️ कालाढूंगी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से डायवर्ट होकर वाया मंगोली होते हुए अपन गंतव्य को जायेंगे।

▪️अल्मोडा/भवाली रोड से मैदानी क्षेत्र (रामपुर, बरेली, दिल्ली, कालाढुंगी सितारगंज) को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन भवाली चौराहा से डायवर्ट होकर मस्जिद तिराहा होते हुए नम्बर 01 बैंड से डायवर्ट होकर रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढूंगी से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

▪️नैनीताल से मैदानी क्षेत्र (रामपुर, बरेली, दिल्ली, कालाढुंगी, सितारगंज) को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढुंगी से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

▪️मुक्तेश्वर/भीमताल पर्वतीय क्षेत्र से मैदानी क्षेत्र की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन भीमताल खुटानी बैड से डायवर्ट होकर भवाली चौराहा से मस्जिद तिराहा होते हुए नम्बर 01 बैंड से होते रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढुंगी से अपने गंतव्य को जायेंगे।

▪️भीमताल से हल्द्वानी को आने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन भीमताल बाईपास (थाना गेट) से डायवर्ट होकर गोरखपुर तिराहा से खुटानी बैंड से भवाली से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

▪️समय 12:00 बजे से बनभूलपुरा गौलापुल फाटक, इन्द्रानगर फाटक, ऑवला गेट रेलवे फाटक से गौलापार की ओर आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।

▪️समय 12:00 बजे से चोरगलिया से आने वाले समस्त वाहन कुँवरपुर तिराहा से गौलापुल के पास से गौला नदी कच्चा रास्ता से आरटीओ फिटनेश सेंटर के सामने हाईवे से होते हुए तीनपानी फ्लाईओवर से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

▪️समय 12:00 बजे से काठगोदाम नारीमन तिराहा से व तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार की ओर समस्त सामान्य वाहनों हेतु आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।

महत्वपूर्ण बातें

👉 राष्ट्रीय खेलों के समापन कार्यक्रम स्थल गौलापार स्टेडियम में व्यक्ति पास के आधार पर ही प्रवेश कर सकेंगे।

👉सभी गणमान्य पास धारक समय 12.00 बजे तक कार्यक्रम स्थल में अपना स्थान ग्रहण करें।

यह भी पढ़ें 👉  Big Breaking: धामी सरकार की कैबिनेट बैठक संपन्न, इन 32 प्रस्तावों पर लगी मुहर, भू-कानून को लेकर......

👉 सभी गणमान्य पास धारक वाया नारीमन चौराहे होते हुए स्टेडियम(कार्यक्रम स्थल) में प्रवेश करेंगे तथा अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग में ही पार्क करेंगे।

👉 कालाढूंगी रोड, बरेली रोड व रामपुर रोड की ओर से (बसों से आने वाले) सभी गणमान्य पास धारक वाया तीनपानी होते हुए कार्यक्रम स्थल गौलापार आयेंगे।

👉 गौलापार स्टेडियम के आसपास वाहनों हेतु पर्याप्त पार्किंग बनाई गई हैं वहां से शटल सेवा के माध्यम से ही स्टेडियम पहुंच सकते हैं।

38वे राष्ट्रीय खेल समापन कार्यक्रम में शामिल हो रहे आगंतुकों हेतु पार्किंग व्यवस्था

वी0वी0आई0पी0 महानुभावों हेतु पार्किंग व्यवस्था-

▪️गोलापार क्रिकेट स्टेडियम मुख्य द्वार के पास फ्लीट पार्किंग-50 कार

▪️स्टेडियम गेट नम्बर 01 के अन्दर दाहिनी ओर पर्किंग-230 कार

▪️स्टेडियम गेट नम्बर 02 के बांई ओर पार्किंग-100 कार

वी0आई0पी0 गणमान्य महानुभावों बसों हेतु पार्किंग व्यवस्था-

▪️क्रैश बैरियर खेड़ा पार्किंग(नवाबखेड़ा) -250 कार।

▪️देवी मंदिर (बगीचा) पार्किंग(पैट्रोल पंप के पास)-120 कार।

▪️इण्डेन ऑयल पैट्रोल पंप के सामने पार्किंग-350 कार
4 50-50 मार्ट पार्किंग-100 कार

▪️ निदेशक जू एवं सफारी कार्यालय पार्किंग-80 कार

▪️आई0एस0बी0टी0 पार्किंग-250 कार

▪️मिडिया पार्किंग आई0एस0बी0टी0-100 कार, 50 बाईक

▪️बस एवं शटल सेवा-चढ़ने एवं उतरने के लिए आई0एस0बी0टी0 पार्किंग-25 बस

▪️आर0टी0ओ0 फिटनेस सेंटर बस पार्किंग-400 बस

▪️जू पार्किंग (कुॅवरपुर कट के अन्दर)-350 कार

▪️एम0बी0 इंटर कॉलेज बस पार्किंग एवं अन्य वाहन-400 बस

▪️बस पार्किंग नगर निगम इण्टर कॉलेज काठगोदाम-150 बस

▪️बस पार्किंग ठंडी सड़क-20 बस

▪️उत्तराचंल ट्रेडर्स/प्रभास फास्ट फूड/बिग सैफ बस पार्किंग-100 बस

पास धारकों हेतु शटल सेवा व्यवस्थापन एवं रूट

▪️ एम०बी० इंटर कॉलेज से गौलापार स्टेडियम हेतु 10 बस।

▪️आर०टी०ओ० फिटनेश सेंटर से गौलापार स्टेडियम हेतु 05 बस

▪️ जू पार्किंग कुँवरपुर से गौलापार स्टेडियम हेतु 05 बस

▪️केस बैरियर नवाब खेड़ा पार्किंग, बगीचा पार्किंग, पैट्रोल पंप पार्किंग में अपने वाहनों से आने वाले वीआईपी हेतु 10 इनोवा

मीडिया सैल
नैनीताल पुलिस।

Ad

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823