उत्तराखंड
2022 में जनता का अशीर्वाद मिला तो बनेगा बिन्दूखत्ता राजस्व गांव-:-कुंदन मेहता।
लालकुआ आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लालकुआ में अपनी जमीनी पकड़ को मजबूत बनाने के लिए सभी दल के नेताओं के साथ साथ निर्दलीयों ने भी क्षेत्र में जनसंपर्क शुरू कर दिया है इसी के चलते विधानसभा क्षेत्र के बिन्दूखत्ता निवासी पूर्व सैनिक एंव बरिष्ठ समाजसेवी कुंदन मेहता ने भी लालकुआ से विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है उन्होंने दोनों ही पार्टियों पर लालकुआ कि जनता को छलने का आरोप लगाया है।
यहां अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व सैनिक एंव बरिष्ठ समाजसेवी कुंदन मेहता ने कहा कि लालकुआ को इस बार बचाना है तो उनको जीताना होगा है उन्होंने कहा कि मैने लम्बे समय तक देश कि सेवा की है उन्होंने कहा कि बारी बारी कांग्रेस भाजपा ने यहां से चुनाव जीता है तथा दोनों ही दल के एक एक बार विधायक सरकार में केबिनेट मंत्री भी रहे लेकिन एक भी मंत्री ने बिंदुखत्ता राजस्व गांव और लालकुआ के विकास के बारे में नही सौचा उन्होंने कहा कि दोनों ही दल के नेताओं ने बिन्दूखत्ता जनता को राजस्व गांव पर छला है उन्होंने कहा कि यह मतलब परस्त लोग हैं जो केवल और केवल चुनाव के समय नजर आते हैं उसके बाद गयब हो जाते है उन्होंने कहा कि आज भी विधानसभा के सबसे बड़े निर्णायक क्षेत्र बिन्दूखत्ता का राजस्व गांव का मामला हो ,लालकुआ मालिकाना हक हो, ट्रांसपोर्ट नगर, आईएसबीटी हो तथा चोरगलिया में सड़क, पुल की समस्या आज भी जस की तस है उन्होंने कहा कि वो बीते लम्बे समय से लोगों के सुख-दुख के भागी रहे हैं तथा बिन्दूखत्ता उनकी कर्मभूमि है उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि इस बार बिन्दूखत्ता की महान जनता उन्हें अपार जन समर्थन देकर विधानसभा भेजने का काम करेगी उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिन्दूखत्ता कि जनता के साथ धोखा हुआ है उस अपमान का बदला भी लालकुआ की महान जनता लेगी क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर में सदैव तत्पर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वो क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को दूर करने लेकर विधानसभा से लेकर दिल्ली तक उठाएंगे चाहे इसके लिए उन्हें धरना क्यों ना देना पड़े।