उत्तराखंड
लालकुआं विधानसभा में इस भाजपा नेता की दमदार दस्तक से विरोधी हुए परेशान””
लालकुआं (मुकेश कुमार)
प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम राजनैतिक दलों के नेता अपनी-अपनी विधानसभाओं क्षेत्रों में दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं इसी क्रम में हॉट सीट होती दिखाई दे रही लालकुआं विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के कई दावेदार मैदान में हैं, मौजूदा समय में लालकुआं विधानसभा सीट भाजपा के खाते में है और यहां से नवीन दुम्का विधायक हैं, हालांकि उन्हें 2012 के विधानसभा चुनावों में भी पार्टी ने टिकट दिया था मगर वह चुनाव हार गए थे जिसके बाद 2017 में चली प्रचंड मोदी लहर में उन्होंने जीत का परचम लहराया। अब इस सीट से लालकुआं नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन एवं कद्दावर भाजपा नेता पवन चौहान ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है उनका कहना है कि वह भी 2012 से पार्टी आलाकमान से टिकट की आस लगा चुके हैं मगर 2012 और 2017 में पार्टी ने जिसे टिकट दिया उसे उन्होंने खुले दिल से चुनाव लड़वाया और उनका समर्थन किया, ऐसे में अब तीसरी बार उन्होंने फिर से दावेदारी प्रस्तुत की है। उन्होंने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में युवाओं, बुजुर्गों एवं माताओं-बहनों के बीच अपनी अच्छी पकड़ बना रखी है और आज भी अन्य दलों के नेता किसी भी विवादित स्थिति में उनके दरबार में हाजिरी लगाए देखे जा सकते हैं, आपदा के समय में भी जब सरकार द्वारा प्रभावितों को मदद दी जा रही थी तो जिन्हें मदद नहीं मिली वह प्रभावित लोग भी बड़ी संख्या में पवन चौहान के कार्यालय पहुंचे और उन्होंने सरकारी मदद की गुहार लगाई जिसपर उन्होंने तत्काल सरकारी मशीनरी से दूरभाष पर वार्ता की एवं समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। आज लालकुआं विधानसभा में पवन चौहान एक बड़ा नाम बन चुका है और उन्हें हर तबके का भारी समर्थन भी मिल रहा है हालांकि इस सीट से हल्द्वानी निवासी प्रदीप बिष्ट और हेमंत द्विवेदी भी अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं। इधर पवन चौहान ने साफ किया है कि यदि उन्हें पार्टी आलाकमान टिकट नहीं देती है तो फिर भी वह पार्टी के सच्चे सिपाही के रूप में कार्य करते रहेंगे।