उत्तराखंड
पहाड़ों में हो रही बरसात के चलते हैं गोलानदी उफान पर” दहशत में लोग।
मुकेश कुमार
लालकुआ बीतें 24 घंटे से दिन से हो रही पहाड़ों में भारी बरसात के चलते कुमाऊं की सबसे बड़ी गौला नदी उफान पर है गौला नदी के उफान के चलते नदी के किनारे रहने वाले ग्रामीण चिंतित हैं ग्रामीणों की माने तो गौलानदी उफान के चलते किसानों की भूमि की कटान शुरू हो गया है ऐसे में सिंचाई विभाग द्वारा बनाए गए तटबंध भी बह चुके हैं
बताते चले कि बीते 24 घंटे से पहाड़ों पर हो रही भारी बरसात के चलते गौला नदी का जलस्तर बढ़ गया है नदी का जलस्तर बढ़ने के चलते नदी में पानी का बहाव तेज होने से बिंदुखत्ता इलाके के इन्द्रानगर सहित दर्जनों गांव की जमीनों को अपने चपेट में ले लिया है ऐसे में किसान दहशत के साए में हैं नदी लगातार अपनी रुख ग्रामीण इलाकों की ओर कर रही है ग्रामीणों का कहना है कि नदी के उफान के चलते नदी के किनारे रहने वाले ग्रामीण अक्सर दहशत में रहते हैं
उन्होंने कहा कि जमीन का कटान रोकने के लिए बनाए गए तटबंध भी नदी के तेज बहाव में बह गए हैं ऐसे में नदी लगातार किसानों की जमीनों को काटने में लगी हुई है ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि चैनल बनाकर गोला नदी का रुख बीचोंबीच किया जाए नहीं तो गोला नदी अपने आगोश में किसानों के सैकड़ों एकड़ कृषि भूमि को समा लेगी।