उत्तराखंड
लालकुआं। नगर पंचायत में भ्रष्टाचार के खुलासे की मांग को लेकर युवा मोर्चा अध्यक्ष बॉबी सम्मल का धरना प्रदर्शन जारी, विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने SDM को दिए ये निर्देश
लालकुआं
नगर पंचायत लालकुआं में भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं के खुलासे की मांग को लेकर तहसील परिसर के बाहर धरने पर बैठे भारतीय जनता युवा मोर्चा के लालकुआं मंडल अध्यक्ष बॉबी सम्मल के अनिश्चितकालीन धरना आज 11 वें दिन भी जारी रहा। उन्होंने स्पष्ट रूप से मांग की है कि जब तक नगर पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार वित्तीय अनियमितताओं का खुलासा नहीं हो जाता और दोषियों पर कार्यवाही नहीं हो जाती तब काम का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
उन्होंने नगर पंचायत प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है यहां वास्तविक लागत से अधिक की कीमत पर कई कार्य किए गए हैं और उसका भुगतान कर ठेकेदारों को लाभ पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि वह अपनी सभी बिंदुओं पर उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हैं और जब तक जांच कमेटी गठित नहीं हो जाती और दोषी पर कार्रवाई शुरू नहीं हो जाती तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
इधर पूरे मामले पर उन्होंने क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह बिष्ट से भी मुलाकात की जिस पर विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने दूरभाष पर उप जिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह से वार्ता करते हुए उन्हें तत्काल उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाने के निर्देश दिए गए हैं। धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी लालकुआं मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव शर्मा, संजय अरोड़ा, अरुण प्रकाश, हरीश नैनवाल, युवा नेता विनय रजवार, प्रमांशु श्रीवास्तव, रोहन चौधरी तमाम क्षेत्रवासी एवं युवा मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद रहे।