उत्तराखंड
टिकट फाइनल में भाजपा के फिर छूटेंगे पसीने”चौहान की सक्रियता ने बढ़ायी अन्य भाजपा दावेदारों की बेचैनी।
मुकेश कुमार।
लालकुआ—टिकट फाइनल में भाजपा के फिर छूटेंगे पसीने
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चौहान की सक्रियता ने बढ़ायी अन्य दावेदारों की बेचैनी ।
बताते चले कि विधानसभा चुनाव 2022 में लालकुआं विधानसभा का टिकट फाइनल करने में भाजपा को एक बार फिर मशक्कत करनी पड़ सकती है। राज्य गठन के बाद पहले निर्वाचन में धारी के नाम से अस्तित्व में आई इस सीट पर पहली बार 2002 में भाजपा ने वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट पर दांव खेला किन्तु वह चुनाव हार गए 2007 के चुनाव में भाजपा ने पुनः गोविंद सिंह बिष्ट को अपना प्रत्याक्षी बनाया और इस चुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की ओर सरकार ने उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया ।वर्ष 2012 में परिसीमन के बाद 56 लालकुआं विधानसभा के रूप में पर्वतीय क्षेत्र को हटाकर बनी उक्त विधानसभा में भाजपा ने नए चेहरे के तौर पर नवीन दुम्का पर भरोसा जताया किन्तु उस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पुनः नवीन दुम्का पर दावं खेला ओर वह विधायक बने । वर्ष 2022 में पार्टी किस कार्यकर्ता पर भरोसा जताती है, इसे लेकर अटकलें चल रही हैं।
2022 के चुनावों के नजदीक आते आते निरन्तर बढ़ रही दावेदारों की संख्या को देखते हुए
भाजपा में प्रत्याशी चयन को लेकर उहापोह की स्थिति है। 2022 के चुनाव हेतु पार्टी जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट समेत आधादर्जन दावेदारों के बाद नगर पंचायत लालकुआं का दो बार प्रतिनिधित्व कर चुके भाजपा नेता पवन चौहान की एकाएक सक्रियता ने भाजपा के दावेदारों की फेहरिस्त में एक नाम और जुड़ता दिख रहा है। चौहान की सक्रियता ने पार्टी के तमाम दावेदारों की बेचैनी को एकाएक बड़ा दिया है। जनता के बीच गहरी पैठ रखने वाले पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चौहान के बैनर और होर्डिंग व उनके द्वारा विगत दिनों की गयी पत्रकार वार्ता के बाद स्पष्ठ है कि वह किसी भी कीमत में 2022 के चुनाव में मैदान में उतरेंगे ही। इसके अलावा पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट का नाम भाजपा के टिकट के दावेदारों में शुमार है।
इसके अलावा किसान मौर्चे के जिलाध्यक्ष हिंदूवादी नेता के रूप में पहचान बना चुके कमल मुनि भी पिछले कई सालों से क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। इनके अलावा दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष भरत नेगी राज्य सहकारी बैंक के संचालक उमेश शर्मा कमलेश चन्दोला व हेमंत द्विवेदी को भी टिकट के दावेदारों में शामिल बताया जा रहा है। यही नहीं राजनीतिक गलियारों में पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट नाम भी लालकुआं सीट के दावेदार के रूप में चर्चाओं में चल रहा है।विधान सभा मे जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट हेमंत द्विवेदी सुरेश भट्ट को बाहरी प्रत्याक्षी के तौर पर देखे जाने की अटकलों के बीच हेमंत द्विवेदी द्वारा विधानसभा क्षेत्र में घर खरीद लिए जाने के बाद भी पार्टी के स्थानीय दावेदारों का कहना है सालोसाल से मेहनत कर रहे विस क्षेत्र के ही स्थानीय निवाशी कार्यकर्ता को टिकट मिलना चाहिए।
इधर पिछले दो दशक से जनता के दुखदर्द में भागीदारी कर रहे लालकुआं की जनता की नगर पंचायत के अध्यक्ष के तौर पर दलगत राजनीति से हटकर दो बार सेवा कर चुके पवन चौहान ने एकाएक मजबूती से दावेदारी करते हुए स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा क्षेत्र में अच्छी पकड़ रखने वाले लोगों से संपर्क कर उनके साथ तमाम बैठकें कर अन्य दावेदारों की बेचैनी को बड़ा दिया है।
पवन चौहान की अचानक सक्रियता से वर्तमान विधायक समेत तमाम अन्य दावेदार अपने अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर चिंतित हैं। हालांकि पार्टी किस नेता पर दांव खेलती है ये अभी भविष्य के गर्त में है।