उत्तराखंड
देहरादून (बड़ी खबर) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तराखंड प्रांत से जुड़े इस प्रकरण में साइबर क्राइम पुलिस ने इन धाराओं में मुकदमा किया दर्ज, ये है पूरा मामला
आज दिनाक 17/9/22 को वादी दिनेश सेमवाल प्रांत कार्यवाह आरएसएस उत्तराखंड प्रांत द्वारा एक लिखित तहरीर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन पर दी गई जिसमे उत्तराखंड प्रांत प्रचारक युद्धवीर यादव द्वारा वर्ष 2017 से 2022 के मध्य पद का दुरुपयोग कर सरकारी नौकरी लगाने का फर्जी, कूटरचित दस्तावेज कुछ लोगो द्वारा भ्रामक सूची बनाकर फेक आईडी द्वारा सोशल मीडिया में प्रसारित किया जा रहा है।
उपरोक तहरीर में कहा गया है की उपरोक्त फर्जी कूट रचित लिस्ट में उल्लेखनीय लोग न तो उक्त स्थान पर नियुक्त है न तो कार्यरत है। उपरोक्त भ्रमित खबर को फैला कर संघ के विरुद्ध समाज में घृणा और वैमनस्य फैलाया जा रहा है।
उपरोक्त सूचना पर सीसीपीएस देहरादून पर धारा 501/505 आईपीसी व 66 सी आईटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
*अपील*
सोशल मीडिया पर कुछ लोगो द्वारा फेक न्यूज और फर्जी आईडी द्वारा भ्रामक खबरे प्रसारित की जा रही है, पुलिस द्वारा ऐसे लोगो को चिन्हित कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और किसी भी ऐसे अपराधियो को बक्शा नही जायेगा जो लोक शांति और कानून का उलंघन करेंगे।
खबर साभार:- पीएचक्यू, उत्तराखंड