उत्तराखंड
दीपावली पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान” जांच के लिए चार सैंपल भरे।
मुकेश कुमार
लालकुआ आगामी दीपावली पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने आज नगर में चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान टीम ने चार अधिक सैंपल जांच के लिए भरें चैकिंग अभियान के दौरान विभागीय अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में भी चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।
बताते चले कि दीपावली पर्व के नजदीक आते ही खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग सक्रिय हो गया है इन दिनों जिले भर में टीम द्वारा हर रोज अलग-अलग स्थानों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत आज जिला अभिहीत अधिकारी संजय सिह की अगुवाई में लालकुआ में नगर खाद्य सुरक्षा विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान अभिहित अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर पर जिले भर में उनके द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने कहा कि इसी अभियान के तहत आज खाद्य सुरक्षा विभाग कि टीम लालकुआ नगर पहुंची है जहां टीम द्वारा विभिन्न दूकानों से चार से अधिक खाद्य पदार्थों के सैंपल जांच को लिए गए है जिन्हें जांच के लिए रुद्रपुर प्रयोग शाला भेजा जा रहा है तथा रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी उन्होंने मिठाई व्यापारियों से साफ सफाई समेत मिलावटी सामान नही बचने की सख्त हिदायत देते हुए कहा कि दीपावली को देखते हुए भविष्य में भी इसी तरह चेकिंग अभियान चलाया जाएगा ।
चैकिंग अभियान के दौरान टीम में मुख्य रूप सेखाद्य सुरक्षा अधिकारी लालकुआं कैलाश चंद्र टम्टा एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामनगर नंदकिशोर शामिल रहे।