उत्तराखंड
लालकुआं (नैनीताल) सेंचुरी संस्थान में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, CEO अजय कुमार गुप्ता ने किया ध्वजारोहण
लालकुआं (नैनीताल) सेंचुरी पेपर मिल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, CEO अजय गुप्ता ने किया ध्वजारोहण
आज दिनांक 15 अगस्त को सेंचुरी पल्प एन्ड पेपर संस्थान में 78वां स्वतंत्रता दिवस सभी कर्मचारियों के साथ धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय कुमार गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर कार्यक्रम में प्रबंधनवर्ग, कर्मचारीवर्ग एवं श्रम संगठनों ने अनेकों पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीईओ अजय कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में संस्थान के सभी कर्मचारियों और उनके परिवारजनों और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारतवर्ष को आजादी दिलाने में हमारे पूर्वजों, देशभक्तों, राजनेताओं तथा समाज के सभी वर्गों ने एकजुट होकर ब्रिटिश हुकूमत से कड़ा संघर्ष किया जिसके बाद ब्रिटिश सत्ता को उखाड़ फेंक कर हमारे देश को 15 अगस्त 1947 को आजादी दिलाई।
आज उन सभी देशभक्तों को नमन करने तथा उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है। उन्होंने संस्थान के सभी कर्मचारियों से देश के प्रति अपने कर्तव्यों का सदैव ईमानदारी से निर्वहन करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि संस्थान के सभी कर्मचारियों को एक अच्छी टीम भावना के साथ मिलजुल कर कार्य करते हुए संस्थान के विकास में अहम योगदान देते रहना है।
इस अवसर पर सीईओ अजय कुमार गुप्ता के अलावा मुख्य वित्त अधिकारी महेंद्र कुमार हरित, वरिष्ठ उपाध्यक्ष (परचेज) अमित गंगवाल, सहायक उपाध्यक्ष (प्रोसेस) अरविंद कुमार त्यागी, सहायक उपाध्यक्ष (सिविल) मृत्युंजय पांडे, वरिष्ठ महाप्रबंधक (रॉ मैटेरियल) मुकुल रोहतगी, वरिष्ठ महाप्रबंधक (पर्यावरण) नरेश चंद्र एवं तमाम अधिकारी और कर्मचारी गण तथा विभिन्न श्रम संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव संयुक्त अध्यक्ष (एच0आर0 एवं आई0आर0) अरुण प्रकाश पांडे द्वारा किया गया जबकि कार्यक्रम का संचालन महाप्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) एस0 के0 बाजपेई ने किया।