उत्तराखंड
आगामी त्योहारों को लेकर प्रशासन ने की कोतवाली में बैठक दिए निर्देश।
मुकेश कुमार
लालकुआ आगामी त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस ने कोतवाली परिसर में संभ्रान्त लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक की। इस दौरान प्रशासन ने सभी से त्योहारों को प्रेम भाईचारा व सौहार्द पूर्वक मनाने की अपील कि।
बताते चले कि आगामी दशहरा, बारावफात व बाल्मीकि जयंती त्यौहार पर शांति व्यवस्था बनाएं रखने के कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी मनीष कुमार कि अध्यक्षता में पीस कमेटी कि बैठक आयोजित कि गई।
आयोजित बैठक में उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि अगर कोई माहौल को खराब करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कर्रवाई की जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि त्योहारों को लेकर जिला प्रशासन काफी चौकन्ना है हर छोटी बड़ी घटनाओं पर प्रशासन की पैनी नजर है इसके अलावा उन्होंने मूर्ति रखने वाले विभिन्न कमेटी के पदाधिकारियों सहित अन्य आयोजकर्ताओं से आग्रह किया गया कि सभी अनुमति लेकर ही नगर में जूलूस निकाले और कोरोना गाइड लाईन का विशेष ध्यान रखें उन्होंने सभी लोगों से त्यौहारों को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की है इस मौके पर लोगों द्वारा बिजली ,पानी ,सफाई की भी समस्या उठाई गई जिस पर प्रशासन ने सख्त निर्देश कारवाई के आदेश दिए हैं।
इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से सहायक पुलिस अधिक्षक सर्वेश पवार,कोतवाल संजय कुमार, बरिष्ठ उपनिरीक्षक हरीश पुरी,आरपीएफ इस्पेक्टर तरूण वर्मा,जीआरपी चौकी प्रभारी आनंदपुरी ,नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह, पूर्व नगर पंचायत पवन कुमार चौहान, पूर्व नगर पंचायत रामबाबू मिश्रा, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, भुवन पाडे, भाजपा नेता इस्तकार अंसारी,जीवन कबडवाल,विनोद श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।