उत्तराखंड
देवस्थानम बोर्ड पर मुखर हुए तीर्थ पुरोहित, दी चुनाव बहिष्कार की धमकी
देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड और बद्रीनाथ मास्टर प्लान को रद्द करने की मांग को लेकर तीर्थ पुरोहित लगातार सरकार को चेतावनी दे रहे हैं मगर अभी तक सुनवाई नहीं हुई है जिससे नाराज तीर्थ पुरोहितों ने आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही है। पुरोहितों ने कहा है कि अगर सरकार देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड व बद्रीनाथ मास्टर प्लान को रद्द नहीं करती है तो सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन भी शुरू किया जाएगा।
देवप्रयाग के दीनदयाल पार्क में चारधाम तीर्थ पुरोहित व हक हकूकधारी महापंचायत की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें महापंचायत के अध्यक्ष कृष्णकांत कोठियाल ने कहा कि बद्रीनाथ मास्टर प्लान से सरकार पुरोहितों को धाम से बेदखल करना चाहती है तत्कालीन एनडीए सरकार में भी पुरोहितों के दबाव में मास्टर प्लान को वापस लेना पड़ा था ऐसे में एक बार फिर से सरकार के इस निर्णय का तीर्थ पुरोहित विरोध कर रहे हैं उन्होंने कहा कि सरकार कुछ भी कर ले बद्रीनाथ धाम से पुरोहितों को कोई नहीं हटा सकता। बैठक में पुरोहितों ने सरकार से बद्रीनाथ मास्टर प्लान और देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को तत्काल रद्द करने की मांग की है।