उत्तराखंड
हल्दूचौड़/लालकुआं। श्री राम मंदिर के निमंत्रण को अस्वीकार्य करने पर कांग्रेस आलाकमान को भाजपा नेताओं ने घेरा, दीपक बहुगुणा और रोहित दुम्का ने दिया संयुक्त बयान, देखें रिपोर्ट:-
लालकुआं/हल्दूचौड़
अयोध्या में हो रहे श्री राम मंदिर के निर्माण के दौरान प्राण प्रतिष्ठा के लिए भेजे गए निमंत्रण पर जहां एक ओर सभी देशवासी एकमत है तो वहीं कांग्रेस आलाकमान ने निमंत्रण को ठुकरा दिया है और कहा है कि हम श्री राम मंदिर में हो रहे निर्माण और भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगे। कांग्रेस आलाकमान द्वारा जारी बयान के बाद देश भर की राजनीति में भूचाल सा आ गया है इतना ही नहीं कांग्रेस पार्टी में भी आला कमान के खिलाफ विरोध के सुर उठाना प्रारंभ हो गए हैं। वहीं भाजपा ने श्री राम मंदिर के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर कांग्रेस पार्टी की तीखी आलोचना की है। भारतीय जनता पार्टी के हल्दुचौड़ मंडल अध्यक्ष दीपक बहुगुणा और उपाध्यक्ष रोहित दुम्का ने कांग्रेस पार्टी की आलोचना की है जिसमें अध्यक्ष दीपक बहुगुणा ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी विनाश काले विपरीत बुद्धि के तहत काम कर रही है और इसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ेगा क्योंकि शुरू से ही श्री राम मंदिर के विरुद्ध कांग्रेस पार्टी खड़ी दिखाई दी है। इधर उपाध्यक्ष रोहित दुम्का ने कहा है कि जो राम के नहीं वो किसी काम के नहीं। भगवान श्री राम का मंदिर 140 करोड़ भारतीयों का प्रतीक बनने जा रहा है जो सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही संभव हो सकता था। जिन्होंने राम का विरोध किया वह आज लोकसभा की 400 सीटों से 40 सीटों पर आ गए हैं और वह वक्त दूर नहीं जब वह महज चार सीटों तक ही सीमित रह जाएंगे। उन्होंने कहा है कि यह गर्व का विषय है कि देश में सभी के सहयोग से श्री राम मंदिर का निर्माण हो रहा है और तर्क दिया कि यह लंबी लड़ाई के बाद जीता हुआ एक ज्वलंत उदाहरण है कि हिंदुस्तान में हिंदू मंदिर बनाने के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ी गई जिसमें कोर्ट के आधार पर ही निर्णय हुआ और समस्त हिंदू समाज आज अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। वहीं सनातन विरोधी विचारधारा के कांग्रेसियों का आज पर्दाफाश हुआ है। मंडल अध्यक्ष दीपक बहुगुणा एवं उपाध्यक्ष रोहित दुम्का द्वारा कांग्रेस पार्टी में उन्ही के शीर्ष नेताओं का विरोध कर रहे श्री राम मंदिर निर्माण का स्वागत करने वालों का उन्होंने अभिनंदन किया है।